मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि फैसला ईमानदारी से लीजिए और अपने फैसले पर अड़े़ रहिये। किसी के कहने पर अपना फैसला नहीं बदलिए। जब आप ईमानदारी पूर्वक फैसला लेंगे तो सभी गड़़बडि़़यां अपने आप समाप्त हो जाती है। बैंकिंग सेवा प्रदायी कार्य है। बैंकिंग का कार्य गुणवत्तापूर्ण कार्य कीजिए। सभी कार्य त्रुटिरहित होना चाहिये। जब त्रुटिरहित कार्य होगा तो आप पर कोई भी व्यक्ति गलत आरोप नहीं लगा सकते हैं। किसी का प्रस्ताव अस्वीकृत करते समय संबंधित व्यक्ति से बातचीत कर उन्हें सही जानकारी दीजियेगा तो वह व्यक्ति आप से कभी नाखुश नहीं होगा।
मुख्य सचिव रविंद्र भवन में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के स्थापना दिवस समारोह का उदघाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में आने से पहले मैं बैंक में ही कार्य करता था। बैंक में कार्य करने का मुझे पूरा अनुभव है। जब पांच वर्षों तक भोजपुर के ड़ीड़ीसी और जिलाधिकारी रहा तो ग्रामीण बैंक के कार्यों को नजदीक से देखने का मौका मिला। उस वक्त संसाधन नहीं रहने के बावजूद ग्रामीण बैंक समय ही खुलते थे। ग्रामीण बैंक बड़े़ कार्य की संस्था है। ग्रामीण बैंकों ने भी तकनीकी को अपनाया है और स्थापित बैंकों को चुनौती दे रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दक्षिण ग्रामीण बैंक के विकास में पूरा मदद करेगी। ॥ ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बालामुरुगन ड़ी ने कहा कि स्वयं सहाता समूह को क्रेडि़ट लिंक देने में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बड़़ा योगदान है। स्वयं सहायता समूह को आठ हजार करोड़़ रुपये का बैंक लिंक उपलब्ध कराया गया है जिसमें तीन हजार करोड़़ लिंक दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का ही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण बैंकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ड़ॉ. एसए जावेद ने कहा कि बैंक का मुख्य उद्ेश्य ग्रामीण क्षेत्र का आर्थिक विकास करना है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की १०७८ शाखाएं कार्यरत है। बैंक की पूंजी २१५०० करोड़़ रुपये से अधिक है। १०‚५०० करोड़़ रुपये ऋण के रूप में उपलब्ध कराये गये हैं। आठ हजार करोड़़ रुपये से अधिक के कृषि ऋण वितरित किये गये हैं। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा तीन लाख स्वयं सहायता समूह गठित किया गया है। स्वयं सहायता समूहों को तीन हजार करोड़़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराये गये हैं। ४२ लाख जनधन खाता खाले गये हैं। इन खाते में ४०० करोड़ रुपये जमा हैं। उन्होंने कहा कि डि़जिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया गया है। जहानाबाद जिले को पूर्ण डि़जिटल बना दिया गया है। ३१ जनवरी तक शेखपुरा और अरवल जिले को भी डि़जिटल जिला बना दिया जायेगा। समारोह को स्वास्थ्य विभाग के सचिव गोरखनाथ‚ आरबीआई के राजेश जैकंठ‚ पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबंधक पूर्णचंद्र बेहरा आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान नीरज कुमार‚ मनोज कुमार‚ ब्रज किशोर शर्मा‚ राजीव वर्मा एवं सभी १२ क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ बैंक के वर्तमान एवं अवकाश प्राप्त कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार‚ नवीन कुमार और सुश्री सृष्टि शरण ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक नीरज कुमार ने किया। समारोह के दौरान बैंक के विशिष्ट ग्राहकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन ऋण आवेदन की सुविधा और महिलाओं के लिए ई नारी शक्ति ऋण योजना की शुरूआत की गयी।