बिहार में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। इसकी रोकथाम के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जाए या लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां दोबारा लागू की जाएं, इस पर विचार के लिए सीएम नीतीश ने आज शाम हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। कल मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी कोरोना के मामले अचानक तेजी से बढ़ रहे हैं। यह बड़ा ही दुखद है। सभी जिले से रिपोर्ट मंगाई गई है। मंगलवार की शाम को फिर जिलों की रिपोर्ट लेकर हमलोग बैठक करेंगे। मंगलवार की बैठक में बिहार में पाबंदियों और रोक पर निर्णय लेंगे। बिहार में कोरोना के मामलों में काफी तेजी आ गई है। वायरस की यह रफ्तार रोकने के लिए क्या राज्य में दोबारा से लॉकडाउन लागू करना पड़ेगा या सख्त पाबंदियों का दौर लौट आएगा। इस सब पहलुओं पर विचार के लिए सीएम नीतीश ने आज शाम हाईलेवल मीटिंग बुलाई है।
मुख्यमंत्री सोमवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता दरबार में शामिल होनेवालों की पहले जिलों में कोरोना की जांच की जाती है। 186 लोग आये थे, जिनमें यहां की जांच में छह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। खान-पान की व्यवस्था देखने वाले भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसको लेकर हम सबों को अलर्ट रहना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एहतियात को लेकर सरकार के द्वारा पहले से ही पांच जनवरी तक की गाइडलाइन जारी की जा चुकी है।
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए जाएंगे महत्वपूर्ण फैसले
ज्यादातर संभावना इस बात की है कि प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी जाएगी. साथ ही फिर नाइट कर्फ्यू लगाने को लेकर भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप कोई फैसला ले सकता है.
बता दें कि पिछले पांच दिनों के दौरान बिहार में कोरोना काफी तेजी से फैला है. 29 दिसंबर, 2021 को जहां 77 संक्रमित मरीज पाए गए थे. वहीं, 30 दिसंबर को इसकी संख्या बढ़ कर 132 हो गई थी. नए साल के पहले दिन एक जनवरी को 281 मरीज मिले. जबकि दो जनवरी को कोरोना के 352 नए मामले सामने आए थे. सोमवार तीन जनवरी को यह आंकड़ा 344 पर पहुंच गया. आंकड़ों के मुताबिक बिहार में बीते पांच दिन के दौरान करोना के मामले तेजी से बढ़ गए हैं.
ये सख्ती है संभव
सूत्रों के अनुसार, नई गाइडलाइन में पार्क, उद्यान, सिनेमाहाल, रेस्तरां आदि को लेकर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। इसके अलावा सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल-कूद आदि आयोजनों में भी लोगों की संख्या सीमित की जा सकती है। बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी और मास्क जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया जा सकता है।
पांच से सात दिन का होगा नया आदेश
कोरोना को लेकर मंगलवार को जारी होने वाली नई गाइडलाइन अधिकतम पांच से सात दिनों की होगी। कोरोना संक्रमण के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि अगले चार-पांच दिनों की स्थिति को देखकर फिर आगे और सख्त कदम उठाए जा सकें। मुख्यमंत्री के साथ होने वाली आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद ही तय हो पाएगा कि नए आदेश में किस हद तक सख्ती बरती जाएगी। फिलहाल जारी अनलाक – 11 का आदेश पांच जनवरी तक प्रभावी है।