2022 का नया साल मेक इन बिहार का साल होगा। बिहार सिर्फ बेचने के लिए नहीं‚ बिहार में बनाना भी होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के चप्पे–चप्पे में उद्योग की स्थापना होगी। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 16000 चयनित लाभार्थी लाखों रोजगार पैदा करेंगे। ये बातें बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पटना में बीएसएस मोटर्स की ई–बाइक रेंज के लन्च के मौके पर कहीं।
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार को पटना के मौर्या होटल में आयोजित कार्यक्रम में कोलकाता की कंपनी बीएसएस मोटर्स की ई–बाइक रेंज बिहार में लांच की। इस मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार सिर्फ बेचने के लिए नहीं है‚ बिहार में बनाना भी होगा। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीएसएस मोटर्स बहुत जल्द बिहार में अपनी उत्पादन इकाई भी शुरू करेगी।
पटना के मौर्या होटल में आयोजित कार्यक्रम में बडी संख्या में जुटे उद्यमियों और बिहार में नया कारोबार शुरू करने के इच्छुक लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि औद्योगिक क्रांति की राह पर बिहार बहुत तेजी से आगे बढ चला है। हर तरह से कोशिशें की जा रही हैं कि बिहार में उद्योगों का जाल बिछे और इसके अच्छे नतीजे भी अब दिखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि एक साल पहले से जो बिहार में इथेनॉल उद्योग को बढावा देने के लिए जबरदस्त प्रयास शुुरू हुए‚ उसका परिणाम सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि गोपालगंज में दो इथेनॉल इकाई‚ भोजपुर में एक इथेनॉल इकाई और पूर्णिया में एक इथेनॉल इकाई बहुत जल्द उत्पादन शुरू करने की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग का बहुत अच्छा माहौल बन चुका है। राज्य में कुल १७ इथेनॉल इकाइयों की स्थापना का कार्य तेजी से चल रहा है। बिहार में टेक्सटाइल उद्योग को बढावा देने के लिए भी प्रयास हो रहे हैं क्योंकि टेक्सटाइल उद्योग में रोजगार की अधिक संभावना होती है। उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से बिहार में लाखों रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं में १६ हजार लाभार्थी चयनित हुए हैं।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयनित हर एक लाभार्थी उद्यम लगाकर अगर १० से १५ लोगों को भी रोजगार देता है तो १ साल में ही १६००० उद्यमी दो से ढाई लाख रोजगार देने में सफल रहेंगे। उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आने वाले दिनों में ना तो बिहार में उद्योग की कमी रहेगी और ना ही रोजगार के अवसरों की । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के औद्योगिक विकास का संकल्प जरूर पूरा होगा ।