राष्ट्रमंड़ल संसदीय संघ‚ बिहार शाखा के तत्वाधान में बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष एवं भारत अमृत महोत्सव के अवसर पर दरभंगा के होली मिशन‚ महात्मा गॉधी शिक्षण संस्थान‚ माउन्ट समर कॉन्वेंट‚ माउन्ट समर स्कूल एम.एल. एकेड़मी‚ जिला स्कूल‚ एवं मैड़ोना स्कूल के बच्चों ने मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में बाल युवा संसद कार्यक्रम का मंचन किया।
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि संवैधानिक अधिकार और हमारा नैतिक कर्तव्य राज्य और देश को आगे बढ़ाएगा‚ आने वाला अगला ५० साल युवाओं का ही है‚ इसलिए आपको जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष तथा पक्षध्विपक्ष के नेताओं की किरदार निभाने वाले बच्चों की सराहना की। कार्यक्रम को अलीनगर के विधायक मिश्री लाल यादव‚ कुशेश्वरस्थान के विधायक अमन भूषण हजारी‚ विधान पार्षद् श्री अर्जून सहनी ने संबोधित किया। मौके पर पदाधिकारीगण‚ स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।
बाल युवा संसद कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष की भूमिका आदित्य राज‚ नेता सदन की भूमिका (मुख्यमंत्री) अमृत कुमार‚ नेता प्रतिपक्ष की भूमिका राहुल कुमार‚ मुख्य सचेतक की भूमिका सत्य प्रकाश के द्वारा निभाया गया। प्रश्नकाल के दौरान दरभंगा के सड़कों‚ शहर में जाम की समस्या‚ जिले में बाढ़ø की समस्या एवं विद्यालय भवन की समस्या पर सरकार की ओर से जवाब लिये गये। शून्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करने हेतु सरकार को अवगत कराया गया। ध्यानकार्षण प्रस्ताव एवं वाद–विवाद के दौरान युग के वाहक संवैधानिक अधिकार और हमारा नैतिक कर्तव्य पर बहस हुई। कार्यक्रम में उपस्थित केवटी के विधायक ड़ॉ. मूरारी मोहन झा द्वारा बाल युवा संसद कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की गयी।
नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि घर को स्वच्छ रखना‚ हमारी भी जिम्मेवारी है‚ जाम की चर्चा करने से पहले हमें अपने कर्तव्य को भी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना होगा। दरभंगा ग्रामीण के विधायक ललित कुमार यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से हमारा संसदीय लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने विपक्ष की भूमिका का जोरदार निर्वहन करने के लिए आर्यन कल्सी‚ सत्य प्रकाश‚ सुजाता झा की तारीफ की।
मंत्री जीवेश मिश्रा ने सरकार के पक्ष की भूमिका का किरदार निभा रहें अमृत कुमार एवं अन्य मंत्रियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार की बहुत बड़ी जिम्मेवारी होती है और संसद में सोच–समझकर बोलना पड़ता है। बेनीपुर के विधायक विनय चौधरी ने भी सभी की प्रशंसा की।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भी कार्यक्रम की सराहना की और इसे लोकतंत्र की मजबूती के लिए अच्छी पहल बताया। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि संवैधानिक अधिकार और हमारा नैतिक कर्तव्य राज्य और देश को आगे बढ़ाएगा‚ आने वाला अगला ५० साल युवाओं का ही है‚ इसलिए आपको जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष तथा पक्षध्विपक्ष के नेताओं की किरदार निभाने वाले बच्चों की सराहना की।
कार्यक्रम को अलीनगर के विधायक मिश्री लाल यादव‚ कुशेश्वरस्थान के विधायक अमन भूषण हजारी‚ विधान पार्षद् श्री अर्जून सहनी ने संबोधित किया। मौके पर पदाधिकारीगण‚ स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।