बिहार में कोरोनावायरस फिर से जानलेवा बन गया है। संक्रमण के नए केस दिसंबर महीने में लगातार बढ़ते गए हैं, वहीं मरीजों की मौत का सिलसिला भी तेज हो गया है। पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रविवार को कोरोना संक्रमित 53 वर्षीया महिला की इलाज के क्रम में मौत हो गई। वे 17 दिसंबर से एम्स में भर्ती थीं। कोरोना के कारण सांस लेने में परेशानी की समस्या पर उन्हें भर्ती कराया गया था। कोरोना के अलावा उन्हें कोई दूसरा रोग नहीं था। एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डा. संजीव कुमार ने यह जानकारी रविवार को दी।
बिहार में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। पटना AIIMS में एक महिला की मौत के साथ बीते 24 घंटे में राज्य में 28 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। इसमें पटना के 10 मामले हैं, जिसमें कतर से आया युवक भी शामिल है। विदेश से पटना आए युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजने के साथ कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना को नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से नए संकट का अंदेशा दिखाई पड़ रहा है। संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इससे लड़ने की तैयारी कर रहा है। अब अधिक सावधानी बरतनी पड़ेगी।
पटना के सुल्तानगंज के महेंद्रू में कतर से आया 36 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वह कतर से घर आने के बाद से ही होम आइसोलेशन में रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्काल सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल कलेक्ट किया गया है। साथ ही कॉन्टैक्ट में आए लोगों की ट्रैकिंग व ट्रेसिंग का काम भी तेज कर दिया गया है। पटना के दीदारगंज की 20 साल की युवती, पटना शहर की 21 साल की युवती, खगौल में 30 साल का युवक, कंकड़बाग में 52 साल की महिला, कंकड़बाग के पंच मंदिर के पास 54 साल के व्यक्ति के साथ फतेहपुर की 51 साल की महिला, कुर्जी मोड़ का 33 साल का युवक और बाकरगंज में एक 17 साल का कोरोना संक्रमित पाया गया है।
पटना AIIMS में महिला की मौत
पटना AIIMS में रविवार को कोरोना से एक महिला की मौत हो गई है। संक्रमित महिला की उम्र 53 साल थी और सरारी के अग्रणी होम पटना की रहने वाली थी। पटना एम्स कोरोना के नोडल डॉक्टर डॉ. संजीव कुमार का कहना है, ’17 दिसंबर को महिला को पटना AIIMS में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। बीमारी के साथ संक्रमण भारी पड़ा और मल्टीपल ऑर्गन फेल होने लगी। इसी वजह से 26 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। पटना AIIMS में महिला की मौत के बाद अब 4 संक्रमित भर्ती हैं। इनमें 72, 49 और 59 वर्ष के पुरुषों के साथ एक 69 साल की संक्रमित महिला भी शामिल है।’
पटना के बाद गया में सबसे अधिक मामले
रविवार को पटना के बाद गया में कोरोना के सबसे अधिक मामले आए हैं। गया में 9 नए केस पॉजिटिव आए हैं। भागलपुर में एक, कटिहार में 3 तथा पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, सीवान में एक एक नए मामले आए हैं। एक दूसरे राज्य से आए युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बिहार में रविवार को 1,34,279 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है। इनमें 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक बिहार में कुल 7,26,457 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, जिनमें 7,14,263 ने संक्रमण को मात दी है। जबकि, 12,095 लोगों की मौत हुई है।
बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 98 पहुंच गई है। यह संख्या तब है, जब 24 घंटे में कोरोना के 11 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 11 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रिकवरी रेट 98 है।
इसके पूर्व एम्स में 15 दिसंबर, दो दिसंबर को नेहरू नगर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग और इसके बाद पटना के बोरिंग रोड निवासी 88 वर्षीय रिटायर्ड आइएएस अधिकारी की मौत हो चुकी है। दिसंबर माह में एम्स में यह कोरोना के कारण चौथी मौत है। वहीं, 12 दिसंबर को आइजीआइएमएस में पटना के मानसपथ पटेल नगर की 45 वर्षीय महिला और 16 दिसंबर को पारस में पटेल नगर निवासी एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है।