मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखकर २०२१–२२ के पेराई सत्र के लिए सभी प्रभेदों के गन्ना मूल्य की दरों में वृद्धि की घोषणा की है। नीतीश ने शनिवार की रात ट्विटर और फेसबुक पर सभी प्रभेदों के गन्ना मूल्य की दरों में वृद्धि की घोषणा को साझा करते हुए कहा कि सभी प्रभेदों के गन्ने की दर बढाने का निर्णय राज्य सरकार एवं बिहार सुगर मिल्स एसोसिएशन की सहमति से लिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तम प्रभेद का मूल्य ३१५ रुपये प्रति क्विंटल से बढाकर ३३५ रुपये प्रति क्विंटल‚ सामान्य प्रभेद का मूल्य २९५ रुपये प्रति क्विंटल से बढाकर ३१५ रुपये प्रति क्विंटल एवं निम्न प्रभेद का मूल्य २७२ रुपये प्रति क्विंटल से बढाकर २८५ रुपये प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया गया है।
गन्ना मूल्य बढ़ाने पर सरकार कर रही थी विचार
आपको बता दें कि इस बात का संकेत गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने तीन दिन पहले ही एक कार्यक्रम के बाद दे दिया था। उन्होंने कहा था कि चीनी मिल मालिकों से किसानों के हित में गन्ना के मूल्य में वृद्धि करने संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सरकार किसानों के हित में गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर गंभीर है। कोशिश है कि किसानों के हित में गन्ना की कीमतों में उत्तर प्रदेश की तरह मूल्य वृद्धि कर जीवन को खुशहाल बनाया जाए।
किसानों की आय इससे होगी दोगुनी
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सहयोग कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रमोद कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज दिया। डबल इंजन से बिहार में विकास के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। प्रत्येक क्षेत्र में विकास हो रहा है। केंद्र सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया है, जिससे किसानों की आय दोगुनी होगी। इससे पहले विभिन्न जिलों से आए लोगों ने सहयोग कार्यक्रम में मंत्री को अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित अर्जी देकर मदद की गुहार लगाई।