बाइपास थाना क्षेत्र की बड़ी पहाड़ी के समीप गैंगवार में दो लोगों की हत्या कर दी गयी। बाइपास थाने की पुलिस के अनुसार‚ मृतकों में अभिषेक वर्मा उर्फ मस्तु कई घटना का आरोपी था। मस्तु के पास रहने वाला सुनील कुमार अपनी कार से पत्नी‚ बहन‚ भांजे और अपने बच्चे को बैठाकर पटना की ओर जा रहा था। इसी दौरान अभिषेक वर्मा उर्फ मस्तु ने फोन कर सुनील को बोला कि मैं भी चलूंगा। इसके बाद सुनील लौटकर मस्तु के पास गया और उसे लेकर चल दिया। सुनील कुमार गाड़ी चला रहा था और मस्तु बगल की सीट पर बैठा हुआ था। जब वे लोग पहाड़ी पहुंचे तो वहां जाम लगा हुआ था। इसी दौरान गाड़ी रोक कर वह वापस होना चाह रहा था। वह जैसे ही गाड़ी घुमाने लगा कि एक जोरदार धमाका हुआ। इसी दौरान एक अपराधी ने आकर मस्तु पर ताबतोड़ गोली चला दी। इस दौरान सुनील गाड़ी का गेट खोल कर भागने की कोशिश करने लगा तो अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी। गोली लगने से सुनील भी घायल हो गया। सुनील की पत्नी आभा निशा ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि धमाके के साथ ही उसे कुछ भी समझ में नहीं आया और फिर गोली चलने लगी। वह अपने बच्चे और ननद को बचाने के लिए झुक गई। उसने देखा कि मेरे पति गेट खोल कर भागने की कोशिश कर रहे थे कि अचानक गोली लगने से जमीन पर गिर गए। मैं शोर मचाती रही। इसी दौरान अपराधी फरार हो गए। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से दोनों को नालंदा मेडि़कल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की मौत हो गयी। घटना के बाद पटना एसपी पटना सिटी ड़ीएसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया है. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है. घटना के संबंध में मृतक सुनील कुमार की पत्नी आभा निशा ने बताया कि मस्तु वर्मा के आपराधिक चरित्र होने के कारण वह अक्सर अपने पति को उससे दोस्ती नहीं रखने की सलाह देती थी. उन्होंने बताया कि उनके पति सुनील कुमार मस्तु वर्मा को दिल्ली छोड़ने के लिए अपनी कार में बैठाकर राजेंद्र नगर टर्मिनल जा रहे थे, इसी दौरान ये घटना घटी.
एनएच के कसेरा धर्म कांटा के सभी बाइक सवार अपराधियों ने कार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे उनके पति सुनील कुमार और मस्तु वर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस मामले में बाईपास थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने आपसी रंजिश में हत्या किए जाने की बात कही साथ ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. थानाध्यक्ष का कहना था कि मृतक मस्तु वर्मा कुख्यात अपराधी था, जो कई अपराधिक मामलों में जेल जा चुका था. एक साथ हुए दो लोगों की हत्या से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है.