भाजपा के वरिष्ठ सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एशिया का भूगोल बदलने वाले सन् १९७१ की ऐतिहासिक विजय इसलिए संभव हुई कि उस समय भारत की शिखर राजनीति पूरी एकजुटता के साथ सरकार और सेनाओं के साथ खड रही। दुर्भाग्यवश‚ आज ऐसा विपक्ष है‚ जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सुबूत मांगता है और डोकलाम गतिरोध के समय चीनी दूतावास से सम्पर्क करता है। बांग्लादेश युद्ध के समय जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपील की कि हमें सभी पार्टियों का सहयोग चाहिए‚ तब जनसंघ के नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें आश्वस्त किया था– आज पूरा देश एक पार्टी है। दूसरी पार्टी पाकिस्तान है‚ जिसके विरुद्ध लडई का नेतृत्व आपको करना है। श्री मोदी ने कहा कि विजय दिवस से आज के विपक्ष को प्रेरणा लेनी चाहिए‚ जो अक्सर पाकिस्तान और चीन को खुश करने वाले बयान देकर वोट बैंक की राजनीति करता है। जनसंघ से भाजपा तक‚ हमने हर दौर में दल से बड देश के सिद्धांत का पालन किया। मानचित्र पर पूर्वी पाकिस्तान का मिटना और बांग्लादेश का उभरना सिद्ध करता है कि धर्म के आधार पर भारत का बंटवारा गलत था। ७१ का सैन्य पराक्रम भीतर से खंडित पाकिस्तान पर एकजुट भारत की विजय की याद दिलाता है।
आंकड़े जारी होते ही बिहार में उठने लगी मुस्लिम मुख्यमंत्री की मांग!
बिहार सरकार ने सोमवार को जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए। आंकड़ों के जारी होने के साथ ही जिसकी...