प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बिहार में रोजगार सृजन के संकल्प को पूरा करके रहेगी। रोजगार सृजन की चाहे केंद्र की योजना हो या राज्य की‚ बिहार के एजेंडे पर ये सबसे ऊपर है और बिहार के युवाओं‚ बच्चियों‚ अन्य सक्षम लोगों को इसका पूरा लाभ मिले इसके लिए कोई कसर नहीं छोडी जा रही है। यह कहना है बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का। सैयद हुसैन ने गुरुवार को पटना में खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित बैंकर्स से बढ़ चढ़कर ऋण देने का अनुरोध किया। मंत्री के आग्रह पर सभी बैंकर्स ने पीएमईजीपी के तहत रोजगार सृजन के लिए ऋण देने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में जिलों में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संभाल रहे उद्योग विभाग और खादी ग्रामोद्योग आयोग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य के शीर्ष बैंकों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में देश का पूर्वी जोन देख रहे केवीआईसी के सदस्य मनोज कुमार सिंह और स्टेट हेड हनीफ मेवाती भी मौजूद रहे। कार्यशाला में बडी संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की रोजगार सृजन की सभी योजनाओं को शत प्रतिशत जमीन पर उतारना बेहद जरूरी और आज की सबसे बडी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने अपनी दूरदर्शिता और अथक मेहनत से कोरोना महामारी में देश को संभाला है। विश्व के सबसे बडी टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक लागू कर देश की अर्थव्यवस्था को तबाह होने से बचाया है। अब हम सबकी बडी जिम्मेदारी है कि रोजगार सृजन के लिए पूरी ताकत लगाएं। कार्यक्रम में बैंक के अधिकारियों से उद्योग मंत्री ने कहा कि बडे उद्योगों के साथ छोटे उद्यमियों‚ गरीबों को भी लोन देने में तेजी लानी होगी। जिस तरह बडे उद्योगों को बुला बुलाकर लोन दिया जाता है‚ उसी तरह छोटे उद्यमियों या स्वरोजगार के लिए प्रयत्नाील युवाओं‚ नए लोगों को भी बुला कर लोन देना चाहिए। बैंकों को सुनिचित करना होगा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण वितरण का लक्ष्य शत–प्रतिशत पूरा हो। राज्य के प्रत्येक जिले में चयनित लाभार्थियों को बिना देरी के ऋण सुलभ कराई जाए। उद्योग मंत्री ने राज्य में खादी और ग्रामोद्योग को तेजी से आगे बढाने के लिए केंद्र सरकार के खादी ग्रामोद्योग आयोग और बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड को आपस में सामंजस्य स्थापित कर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार में खादी और बडे पैमाने पर ग्राम उद्योगों को प्रोत्साहन मिलने से रोजगार के बहुत से अवसर पैदा हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में बिहार के लिए विशेष जगह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को संपन्न और विकसित राज्य के रूप में देखना चाहते हैं। जब डबल इंजन की सरकार पूरी ताकत से जुटी है तो बिहार को तरक्की करने से कोई रोक नहीं पायेगा। कार्यक्रम में अपर मुख्य उद्योग सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा‚ उद्योग विभाग के निदेशक रुपेश कुमार श्रीवास्तव‚ खादी बोर्ड़ के अशोक कुमार सिन्हा समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। पीएमईजीपी की बैठक में मौजूद उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और अन्य।
बिहार चुनाव 2025: पीएम मोदी का मास्टरस्ट्रोक!
दिल्ली विधानसभा के चुनावी जीत के जश्न का खुमार भी नहीं टूटा कि भारतीय जनता पार्टी ने बिहार जीत की...