कोरोना वायरस के नए संक्रमण ओमिक्रॉन ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है, लोग ओमिक्रॉन को लेकर डरे हुए हैं। भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 23 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी तक ओमिक्रॉन से किसी की मौत नहीं हुई है। रविवार को एक ही दिन में 17 नए मामले सामने आए थे, जिसे देखते हुए लोगों के मन में लॉकडाउन की आंशका थी, लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कह चुके हैं कि फिलहाल लॉकडाउन की गुंजाइश नहीं है। वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि राज्य में पाबंदियां केंद्र और सीएम उद्धव ठाकरे की सलाह पर लगाई जाएंगी।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अबतक कुल 10 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से मुंबई में 3 और पुणे में सात केस मिले हैं। पुणे में 7 ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों में 6 सिर्फ एक ही परिवार के हैं। दिल्ली-गुजरात में एक-एक और कर्नाटक से 2 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा राजस्थान में 9 केस मिले हैं। सभी केस जयपुर में मिल हैं। इनमें चार लोग दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं और पांच उनके संपर्क में आए उनके रिश्तेदार हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,822 नए मामले आए, 10,004 रिकवरी हुईं और 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
कुल मामले: 3,46,48,383
सक्रिय मामले: 95,014
कुल रिकवरी: 3,40,79,612
कुल मौतें: 4,73,757
कुल वैक्सीनेशन: 1,28,76,10,590
रविवार को कंफर्म किए गए थे सात केस
इससे पहले महाराष्ट्र में रविवार को ओमीक्रॉन से संक्रमित 7 व्यक्तियों का पता चला था, जिसमें एक भारतीय मूल की नाइजीरियाई महिला (44) और उसकी दो बेटियां शामिल हैं, जो लागोस से पुणे पहुंचीं थीं. इसके अलावा एक व्यक्ति फिनलैंड की यात्रा के बाद यहां आया था, जो संक्रमित पाया गया था. यहां तक कि 44 साल की महिला के 45 साल उम्र के भाई और उनके दो बच्चों को भी ओमीक्रॉन से संक्रमित पाया गया था. सभी सातों मरीजों का पिंपरी-चिंचवाड़ के एक अस्पताल के आइसोलेशन डिपार्टमेंट में इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने तीन नाइजीरियाई महिलाओं के 13 अन्य करीबी संपर्कों का पता लगाया है और उच्च जोखिम या कम जोखिम वाले देशों से मुंबई, पुणे और नागपुर जाने वाली उड़ानों से आने वाले लोगों की निगरानी तेज कर दी गई है. 4 दिसंबर को, ठाणे में राज्य के पहले ओमीक्रॉन रोगी की पुष्टि की गई थी, जब एक 33 साल का व्यक्ति केपटाउन से दुबई और नई दिल्ली होते हुए मुंबई पहुंचा था. फिलहाल कल्याण-डोंबिवली के एक कोविड केंद्र में उसका इलाज चल रहा है.
जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजी गई है 11 लोगों की रिपोर्ट
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जोखिम वाले देशों के 6,263 सहित कुल 34,700 यात्रियों में से 6,898 का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया है और पॉजिटिव पाए जाने वाले 11 लोगों की रिपोर्ट जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजी जा चुकी है.
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरों से निपटने को स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता तैयारी की है। हवाई अड्डे पर चौकसी बढ़ा दी गई है और विदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से राज्य में पहुंचने वाले यात्रियों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं की टीम तैनात की है। विदेशों से आए यात्रियों की सूची तैयार की जा रही है। ऐसे लोगों को जल्द से जल्द आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा। साथ ही इन लोगों को कम से कम आठ दिनों के लिए घर में ही आइसोलेशन में रहने की सलाह भी दी गई है।
लंदन से लौटे यात्री में मिला डेल्टा वैरिएंट, दिल्ली भेजे गए 27 सैंपल
पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में डेल्टा वैरिएंट पाया गया है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में यह जानकारी सामने आई है।
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को राज्य के 27 कोरोना संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे हैं। इनमें दो विदेश से लौटने वाले यात्रियों के सैंपल भी हैं। एक मंगोलिया का यात्री है, जिसकी गया में जांच रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई थी। दूसरा गोपालगंज का रहने वाला है।
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में विदेश की यात्रा करनेवाले कुल 1190 लोगों के सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है। इनमें चार लोगों के सैंपल पाजिटिव पाए गए हैं, जबकि 957 यात्रियों के सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। शेष लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।