भारत और साउथ अफ्रीका के दौरे पर BCCI ने अपना फैसला सुना दिया है. और फैसला ये है कि दौरे को अभी के लिए रोक दिया गया है. जैसे आपको पता ही है कि साउथ अफ्रीका में कोरोना का नया वैरिएंट पाया गया है. जिससे वहां पर मैच करना बहुत ही बड़ा रिस्क है. BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने इस फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि दौरे पर 3 टेस्ट और 3 वन डे के साथ T20 के मैच बाद में खेले जाएंगे. दरअसल जब से कोरोना के नए वेरिएंट का पता चला था तभी से इस दौरे को लेकर सभी के मन में सवाल था कि क्या ये दौरा हो पाएगा. हालांकि दौरा रद्द नहीं किया गया है बस अभी के लिए टाल दिया गया है. जैसे ही साउथ अफ्रीका में हालात सुधरेंगे वैसे ही इस टूर के लिए दिन फिक्स कर दिए जाएंंगे. BCCI ने भी इस पैर शुरू से अपनी नजर बनाए रखी. वर्तमान के हालातों को देख कर ही ये फैसला लिया गया है.
इससे पहले BCCI के सामने ये समस्या थी कि दौरा करीब 7 हफ़्तों का था. जो कि काफी लंबा समय है. ऐसे में रिस्क लेना कहीं से भी ठीक नहीं था. वहीं पूर्व खिलाडियों ने BCCI से पूछा है कि क्यों ये दौरा रद्द नहीं किया जा रहा है. तो BCCI यही मान रहा है कि बायो-बबल खिलाड़ियों का वहां होगा तो फिर ज्यादा समस्या पैदा नहीं होंगी. लेकिन अब इस टूर को लेकर BCCI की तरफ से तस्वीर साफ़ कर दी है
इधर मुंबई में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है। मुंबई के वानखेड़े में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने एक पारी में 10 विकेट चटकाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह दुनिया के मात्र तीसरे गेंदबाज बने। भारत के दिग्गज अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा किया था। दिग्गज जिम लेकर ने सबसे पहले टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल किया था।