मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नगर विकास एवं आवास विभाग की कई योजनाओं का केंद्रीयकृत उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास किये। दोपहर 12 बजे संवाद भवन में कार्यक्रम का आयोजन था । उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के 12 हजार 352 लाभुकों को संबंधित जिले में ही उनके घर की चाबी सौंप दी गई । इसके अलावा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 479 स्वयं सहायता समूहों के बीच 5.81 करोड़ रुपये ऋण राशि का भी वितरण हुआ।
#LIVE: माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में @UDHDBIHAR की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास,उद्घाटन तथा पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन।
दिनांक:04-12-2021
स्थान: संवाद,पटना #PatnaSmartCity https://t.co/S5SPTtvd89— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) December 4, 2021
15 वेंडिंग जोन का सीएम करेंगे उद्घाटन
15 वेंडिंग जोन (Vending Zone) का उद्घाटन, स्मार्ट सिटी की योजनाओं (Smart City Project) का शिलान्यास व कार्यारंभ आदि भी किया जाएगा। लाभुकों को संबंधित जिले में ही आवास की चाबी, वेंडिंग जोन का आवंटन एवं ऋण देने का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इसके लिए हर जिले में संबंधित जिलाधिकारी व नगर निकाय के अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम में संबंधित शहरी क्षेत्र के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, महापौर, अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग भी होगी। सीएम अदालतगंज तालाब पुनर्विकास योजना, जनसेवा केंद्र, मंदिरी नाले पर सड़क निर्माण, पटना स्टेशन के पास 440 मीटर सबवे निर्माण का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने वाले हैं। वहीं 15 वेंडिंग जोन जिनका उद्घाटन सीएम करेंगे उनमें पटना में 13 जबकि दरभंगा और बक्सर में एक-एक वेंडिंग जोन शामिल हैं।
📡#Live: "माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन तथा पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम । https://t.co/It5AjZHg0B
— Janata Dal (United) (@Jduonline) December 4, 2021