विश्व महिला युगल टेनिस की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी पेंग शुआई के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर विश्व महिला टेनिस संगठन (ड़ब्ल्यूटीए) ने चीन में अपनी सारी प्रतियोगिताएं रद्द करके उसे कड़़ा सबक सिखाया है। टेनिस जगत के अनेक खिलाडि़यों ने इस कदम की सराहना की है जबकि चीन ड़ब्ल्यूटीए के इस कदम से बुरी तरह बौखलाया हुआ है। सोशल मीडिया पर चीन के पूर्व उप–प्रधानमंत्री जांग गाओली पर यौन शोषण का आरोप लगाना पेंग के लिए जान आफत में ड़ालने वाला साबित हुआ है। नवम्बर से ही लगभग गायब पेंग के आरोपों को भी सार्वजनिक मंचों से हटाया जा चुका है। हालांकि हाल ही में सरकारी मीडिया द्वारा जारी तस्वीरों और वीडियो में पेंग दोस्तों के साथ और बच्चों के एक टेनिस टूर्नामेंट में दिखी थीं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक को भी पेंग से वीडियो कॉल पर बात करते देखा गया‚ लेकिन जैसा कि चीन का पुराना रिकार्ड़ है किसी को भी इस पर भरोसा नहीं हुआ। भले ही पेंग को स्वस्थ और सामान्य जीवन जीते हुए दिखाया गया है‚ लेकिन चीन के खिलाफ अभी जो कार्रवाई वैश्विक खेल संगठन ने की है‚ उससे स्पष्ट होता है कि चीन पर एकाएक यकीन कोईनहीं कर पा रहा है। चीन की सरकार ने उनके आरोपों पर चुप्पी साध रखी है। चीन में इंटरनेट पर इस विषय पर चर्चा पर भी बैन लगा दिया है। ड़ब्ल्यूटीए के चीफ एक्जीक्यूटिव स्टीव साइमन के अनुसार संगठन को नहीं लगता कि पेंग के साथ सब ठीक है। उनके स्वतंत्र‚ सुरक्षित और सेंसर‚ दबाव और भय से मुक्त होने पर गंभीर रूप से शक है। पेंग के आरोपों की पूरी पारदर्शिता से जांच होनी चाहिए। ड़ब्ल्यूटीए का आरोपहै कि शुआइ को खुलकर बात करने की अनुमति नहीं दी जा रही और उस पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपने आरोप वापिस ले । इस कदम से भड़़के चीन का धमकी भरी भाषा में कहना है कि पेंग के मामले का राजनीतिकरण और द्वेषपूर्ण प्रचार नहीं किया जाना चाहिए। यह उस खिलाड़़ी के भले के लिए भी अच्छा नहीं है और महिला टेनिस खिलाडि़़यों को इससे खेलने के उचित और समान मौके भी नहीं मिल सकेंगे। ड़ब्ल्यूटीए का यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब चीन फरवरी‚ २०२२ में शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला है। मानवाधिकारों पर चीन के रिकॉर्ड को देखते हुए वैश्विक अधिकार समूहों ने शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार की मांग की है। चीन को ध्यान रहे कि दुनिया भर के खिलाड़़ी एकजुट हो चुके हैं‚ कोई झूठ–फरेब नहीं चलेगा। उसे हर हाल में पेंग के मामले में सतर्कता बरतनी होगी।
QUAD को एशियन NATO क्यों कहता है चीन? जानें ड्रैगन की चिंता- डर की वजह
QUAD देशों की बैठक में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंचे. भारत मूल के लोगों और संस्थाओं की ओर...