#LIVE:बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समारोह, राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के कर कमलों से शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास, पवित्र बोधि वृक्ष के शिशु पौधे का रोपण एवं "सदन में विमर्श ही संसदीय प्रणाली का मूल है" विषय पर व्याख्यान। https://t.co/JZ5QYxtPv7
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) October 21, 2021
बिहार विधानसभा के सौ साल पूरे होने पर गुरुवार को शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं। वे विधानसभा भवन में सुबह 10:50 बजे पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद 11:38 बजे संबोधित करेंगे। समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति बुधवार को पटना पहुंचे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह बिहार का उनका दूसरा दौरा है। शुक्रवार की सुबह 11:05 बजे दिल्ली वापसी तक वे करीब 46 घंटे पटना में रहेंगे।
10:53 AM- राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद बिहार विधानसभा भवन पहुंचे। वहां उनका स्वागत विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। राष्ट्रपति के आगमन के साथ अब कार्यक्रम आरंभ हो जाएगा।
10:15 AM- कार्यक्रम को लेकर मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का आना आरंभ हो चुका है। आरजेडी से रामचंद्र पूर्वे पहुंच चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे हैं। पूर्व मंत्री देवेंद्र यादव ने विधानसभा पहुंचने पर मीडिय से बातचीत में आज के समारोह को ऐतिहासिक बताया।
10:00 AM- राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर आम लोगों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति सबसे पहले विधानसभा भवन में शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास करेंगे, फिर पवित्र बोधिवृक्ष लगाएंगे।
09: 30 AM- बिहार विधानसभा भवन का शताब्दी समारोह करीब सवा घंटे का होगा। राष्ट्रपति 10:50 बजे राजभवन से विधानसभा पहुंचेंगे। वे विधानसभा परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास करेंगे तथा बोधि वृक्ष का पौधा भी लगाएंगे। कार्यक्रम का समापन दोपहर 12 बजे होगा। राष्ट्रपति शाम 7:30 बजे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पर आयोजित रात्रि भोज में शिरकत करेंगे।
09:00 AM- राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद बुधवार को अपराह्न एक बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राज्यपाल फागू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशाेर प्रसाद व रेणु देवी तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई मंत्रियों व नेताओं उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति राजभवन में ठहरे हैं। वहां बीती शाम उन्होंने पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीशों व उनकी पत्नियों से मुलाकात की।