राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल 20 अक्टूबर को बिहार आगमन की तैयारी पूरी हो चुकी है। उनके खान-पान के साथ दर्शन-पूजन की भी तैयारी पूरी हो गई है। राष्ट्रपति बिहार की धरती पर 45 घंटे 15 मिनट तक रहेंगे, इस दौरान वह बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होने के साथ महावीर मंदिर और पटना साहिब में मत्था भी टेकेंगे। मिनट टू मिनट महामहिम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है।
राष्ट्रपति के कायर्क्रम को लेकर पटना में विशेष रूप से तैयारी की गई है। शहर के रूट डायवर्जन से लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति का बिहार से पुराना नाता है। इसे देखते हुए इस दौरे को यादगार बनाने के लिए हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। स्वागत से लेकर खान पान को लेकर विशेष तैयारी है। राष्ट्रपति को बिहारी व्यंजन के साथ उनकी पसंदीदा व्यंजन को लेकर भी तैयारी की जा रही है।
इस पूरे कार्यक्रम में राष्ट्रपति मात्र 1 घंटा 10 मिनट की विधानसभा परिसर में रुकेंगे। वहीं, मंच पर वो महज 50 मिनट ही रुकेंगे। इस 50 मिनट के बीच में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सबसे कम समय के लिए भाषण देंगे। वह मात्र 3 मिनट ही बोल पाएंगे। बिहार के मुख्यमंत्री 10 मिनट तक अपनी भाषण को देंगे। तो बिहार के राज्यपाल 8 मिनट में अपनी बात को समाप्त कर देंगे। हालांकि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपना संबोधन 10 मिनट ही देंगे। विधानसभा से दिए गए निमंत्रण पत्र में इस टाइम टेबल का जिक्र किया गया है।
20 अक्टूबर को 11 बजे राष्ट्रपति भवन से प्रस्थान
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। 15 मिनट का सफर तय कर वह पालम हवाई अड्डा पहुंचेंगे। 11 बजकर 25 मिनट पर वह दिल्ली से विशेष विमान से उड़ान भरेंगे और दोपहर एक बजे पटना एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। एयरपोर्ट से विशेष सुरक्षा व्यवस्था में राष्ट्रपति को राजभवन लाया जाएगा। महामहिम 1:15 पर राजभवन पहुंच जाएंगे। लंच के बाद महामहिम राजभवन में ही विश्रााम करेंगे। राजभवन में ही शाम 6 बजे महामहिम पटना हाईकोर्ट के जज व उनकी पत्नी के साथ चाय पर विशेष आमंत्रण में शामिल होंगे। इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
विधानसभा के ऐतिहासिक कार्यक्रम में होंगे शामिल
21 अक्टूबर को राष्ट्रपति बिहार विधानसभा के शताब्दी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे विधानसभा के लिए राजभवन से सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर निकलेंगे और 10 मिनट में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे। राष्ट्रपति बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के अवसर पर कैंपस में शताब्दी स्मृति स्तंभ लगाएंगे और महामहिम के हाथों महाबोधि के पौध का भी रोपण किया जाएगा जो बिहार विधानसभा के लिए अलग पहचान बनेगा।
सुबह 10:50 बजे विधानसभा परिसर पहुंच जाएंगे
21 अक्टूबर को हो रहे इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 10:50 बजे विधानसभा परिसर में पहुंच जाएंगे। 10:52 बजे शताब्दी स्मृति स्तम्भ का शिलान्यास करेंगे। वही, 11:00 बजे विधानसभा परिसर में पवित्र बोधि वृक्ष का पौधा लगाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11:10 बजे मुख्य मंच पर पहुंचेंगे। उनके मंच पर पहुंचते ही राष्ट्रधुन बजाया जाएगा। 11:12 बजे दीप प्रज्वलन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण 11:15 बजे विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा करेंगे।
दोपहर 12 बजे वह बिहार विधानसभा से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम को साढ़े 7 बजे देश रत्न मार्ग पर राष्ट्रपति के स्वागत में बिहार विधानसभा की तरफ से कल्चरल प्रोग्राम और डिनर का कार्यक्रम रखा गया है। रात में 9 बजकर 10 मिनट पर राजभवन में विश्राम के लिए पहुंच जाएंगे।
22 अक्टूबर को महामहिम करेंगे दर्शन-पूजन
22 अक्टूबर को महामहिम सुबह 8 बजे राजभवन से महावीर मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। 15 मिनट तक महावीर हनुमान का दर्शन-पूजन करेंगे। महावीर मंदिर के बाद राष्ट्रपति पटना साहिब गुरुद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे। गुरुद्वारा पटना साहिब में राष्ट्रपति सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाएंगे और 20 मिनट तक वहां रहेंगे। गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद महामहिम 9 बजकर 25 मिनट पर वापस राजभवन पहुंच जाएंगे। दिन में 9 बजकर 25 मिनट से दिन में 11 बजे तक का समय रिजर्व रखा गया है।
22 अक्टूबर को सुबह 11:15 पर दिल्ली होंगे रवाना
महामहिम 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राजभवन से पटना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 5 मिनट में काफिला एयरपोर्ट पहुंच जाएगा और फिर वहां से राष्ट्रपति 11.15 पर दिल्ली के लिए विशेष विमान से प्रस्थान कर जाएंगे। दिन में एक बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राष्ट्रपति 1:25 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंच जाएंगे।
विधानसभा में
11:25 बजे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपना भाषण देंगे। तेजस्वी यादव मात्र 3 मिनट ही अपना भाषण देंगे। तेजस्वी यादव के बाद 11:28 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना भाषण देंगे। इसके ठीक 10 मिनट बाद 11:38 बजे बिहार के राज्यपाल फागू चौहान अपना संबोधन देंगे। राज्यपाल फागू चौहान के भाषण के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11:46 बजे अपना संबोधन शुरू करेंगे। उनका संबोधन 10 मिनट तक चलेगा।
11:56 बजे बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह धन्यवाद ज्ञापन देंगे। उनके 3 मिनट के धन्यवाद ज्ञापन के बाद 11:58 बजे राष्ट्रधुन बजाया जाएगा और 12:00 बजे कार्यक्रम की समाप्ति हो जाएगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंच से प्रस्थान कर जाएंगे।
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पटना में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। उनकी सुरक्षा और आम लोगों की व्यवस्था को लेकर कई इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था बदल दी गई है। पटना DM डॉ चंद्रशेखर सिंह, SSP उपेंद्र कुमार शर्मा और ट्रैफिक SP अमरकेश डी ने नया रोड मैप तैयार किया है। राष्ट्रपति के आगमन पर यही प्लान लागू रहेगा।
नए रोड मैप में 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के अवसर पर सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे या फिर कार्यक्रम के खत्म होने तक सिर्फ एम्बुलेंस, आपातकालीन वाहन, शव वाहन, पासधारक वाहन को छोड़कर अन्य वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी।
इन मार्गों पर बंद रहेगा सामान्य यातायात
एंबुलेंस, शव वाहन और आकस्मिक सेवा के साथ सुरक्षा पास वाले वाहनों के अतिरिक्त कोई भी गाड़ी 21 अक्टूबर को विधानमंडल क्षेत्र की ओर नहीं जा सकेगी। यातायात की यह व्यवस्था 21 अक्टूबर को 10.30 बजे से 12.30 बजे तक प्रभावी रहेगा।
- आर ब्लाक फ्लाई ओवर से हार्डिंग रोड की ओर वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। आर ब्लाक से वीरचंद पटेल पथ की ओर वाहनों को मोड़ दिया जाएगा। कंकड़बाग की ओर से पश्चिम जाने वाले वाहन बुद्ध मार्ग अथवा वीरचंद पटेल पथ से आयकर गोलंबर होते बेली रोड पर जाएगी।
- आर ब्लाक फ्लाई ओवर के नीचे से भी हार्डिंग रोड की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। आर ब्लाक चौराहा से अटल पथ की ओर मोड़ दिया जाएगा।
- मैंगल्स रोड सचिवालय तालाब के बगल से हार्डिंग रोड की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। सीधे आर ब्लाक की ओर जा सकते हैं।
- विधान सभा पूर्वी गेट शहीद स्मारक से मैंगल्स रोड दरोगा प्रसाद राय मूर्ति की ओर भी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- भिखारी ठाकुर पुल की ओर चितकोहरा से वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। गर्दनीबाग रोड नंबर 15 फ्लाई ओवर से मीठापुर सब्जी मंडी की ओर वाहन जा सकते हैं।
- गर्दनीबाग – हार्डिंग रोड फ्लाई ओवर के नीचे वाले वाहन सचिवालय गेट नंबर -1, नगर निगम कार्यालय और शहीद स्मारक की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे।
- गर्दनीबाग की ओर से हार्डिंग रोड की ओर किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा। गर्दनीबाग, चितकोहरा होते अनीसाबाद की ओर वाहन जा सकते हैं।
- चितकोहरा पुल के नीचे से हज भवन के बीच सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।