बिहार विधानसभा उप चुनाव में राजद सुप्रीमो के बडे बेटे तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर अपने भाई तेजस्वी को बडा झटका दिया है। उपचुनाव में तेजप्रताप ने राजद के साथ कांग्रेस प्रत्याशी का भी समर्थन करने का फैसला लिया है। तेजप्रताप यादव की छात्र जनशक्ति परिषद ने एक विज्ञप्ति जारी की है। इसमें छात्र जनशक्ति परिषद द्वारा कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार और तारापुर सीट पर राजद प्रत्याशी अरुण कुमार को समर्थन देने की बात कही है। जैसा कि पता है कि बिहार की दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहा है। इसके लिए ३० अक्टूबर को मतदान होगा। उपचुनाव में कांग्रेस और राजद दोनों पार्टी अलग–अलग चुनाव लड रही है। इस बीच तेजप्रताप यादव ने घोषणा की है‚ जिससे राजद में हडकंप मचना स्वाभाविक है। तेजप्रताप ने राजद द्वारा दोनों सीटों पर चुनाव लडने के फैसले को गलत बताया है और कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार के लिए चुनाव प्रचार करने की घोषणा की है। वहीं तारापुर सीट से राजद प्रत्याशी अरुण कुमार के लिए प्रचार करेंगे।
तेजप्रताप यादव राजद से लगातार नाराज चल रहे हैं। इससे पहले भी कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार के लिए प्रचार करने की बात सामने आई थी। अतिरेक कुमार के पिता और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अशोक कुमार ने कहा था कि तेजप्रताप यादव अतिरेक के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। अब तेजप्रताप ने खुद ऐलान कर दिया है कि उनका संगठन कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस का समर्थन करेगा।
तेज प्रताप ने शनिवार को छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पत्र लिखकर इसकी घोषणा की है. भाई तेजस्वी प्रसाद यादव (नेता प्रतिपक्ष) से नाराजगी के बाद इस संगठन का गठन किया था. तेज प्रताप का कहना है कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधान सभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों का अध्ययन करते हुए निर्णय लिया है.
बता दें कि कुशेश्वरस्थान सीट पर दावेदारी को लेकर ही कांग्रेस और राजद में दोफाड़ हुआ है. कांग्रेस इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारना चाहती थी लेकिन राजद ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिये. जिसके बाद कांग्रेस अलग हुइ और यहां से कांग्रेस ने पूर्व विधायक डॉ अशोक कुमार के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री बालेश्वर राम के पौत्र अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया है.
गौरतलब है कि राजद में इन दिनों कुछ सही नहीं चल रहा. तेज प्रताप यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच पहले घमासान हुआ. वहीं वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने तेज प्रताप को राजद से आउट बताया. उसके बाद तेजस्वी ने भी तेज प्रताप को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और हाल में उपचुनाव के लिए जारी किये स्टार प्रचारक की लिस्ट से भी तेज प्रताप को बाहर रखा. जिसके बाद लालू यादव के बड़े बेटे ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई थी.
उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद उपचुनाव को लेकर बडी तैयारी कर रहा है। राजद के दोनों उम्मीदवार भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। जनता सीधा संदेश देगी कि अब बस बहुत हुआ‚ बिहार सत्ताधारियों से संभल नहीं रहा है। तेजस्वी ने प्रचार–प्रसार को लेकर कहा कि मैं तारापुर जाउगा। दो–तीन दिन तारापुर में रहने के बाद मैं कुशेश्वरस्थान जाउंगा। इसके बाद हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार होगा। पटना हवाई अड्डे से बाहर निकलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने मीडियाकर्मियों से बात की और कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार आने को बडे इच्छुक हैं। वे बिहार आना चाहते हैं। डॉक्टर से बात की गई है। जैसा डॉक्टर क हेंगे‚ उसके मुताबिक निर्णय लिया जायेगा। चुनावी सभा में काफी ज्यादा एनर्जी लगती है‚ लालू यादव तैयारी कर रहे हैं। अभी फाइनल नहीं हुआ है। अगर लालू बिहार आने वाले होंगे तो दो–तीन दिन पहले बताया जायेगा। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने वाले युवा नेता कन्हैया कुमार से मुकाबले को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बडा बयान दिया। जब पत्रकारों ने उनसे कन्हैया कुमार को लेकर सवाल किया तो तेजस्वी ने कन्हैया को काफी हल्के में लेते हुए कहा कि हर पार्टी के २०–२० स्टार प्रचारक हैं। लालू के बिहार आने को लेकर कहा–जैसा डॉक्टर क हेंगे‚ उसके मुताबिक लिया जायेगा निर्णय