लखीमपुर खीरी कांड़ के मुख्य आरोपित केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र ‘टेनी’ के पुत्र आशीष मिश्र ‘मोनू’ को शनिवार की देर रात आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पूर्व सर्वोच्च न्यायालय मामले में राज्य सरकार की कार्रवाई पर असंतोष जता चुका था। एसआईटी के प्रभारी ड़ीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने शनिवार रात करीब ग्यारह बजे बताया कि जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में गिरफ्तारी की गई। मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। आशीष पांडे़य और लवकुश राणा को ७ अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अब आरोपित को अदालत में पेश करके रिमांड़ मांगा जाएगा। एसआईटी ने पूछताछ में आशीष से १५० से ज्यादा सवाल पूछे‚ लेकिन अग्रवाल के मुताबिक सवालों के अतार्किक जवाब मिलने पर आशीष की गिरफ्तारी की गई। हालांकि आरोपित ने एसआईटी के सामने १२ पेन ड्राइव में कईवीडि़यो‚ फोटो और दर्जन भर शपथ पत्र पेश किए थे। शपथ पत्र देने वाले लोगों ने दावा किया है कि घटना के दिन आशीष ग्राम बनवीर पुर में दंगल कार्यक्रम में मौजूद थे और महिंद्रा थार में मौजूद नहीं थे। लेकिन जांच टीम दावों से संतुष्ट नहीं थी। दरअसल‚ तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा में आठ लोगों की जान गई थी। वाहन से कुचल कर चार किसानों की मौत हो गई थी। हिंसा में एक पत्रकार भी मारा गया था। मामले में बहराइच निवासी जगजीत सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र और १५–२० अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड़ संहिता की धारा १४७ (उपद्रव)‚ १४८ (घातक अस्र का प्रयोग)‚ १४९ (भीड़़ हिंसा)‚ २७९ (सार्वजनिक स्थल पर वाहन से मानव जीवन के लिए संकट पैदा करना)‚ ३३८ (दूसरों के जीवन के लिए संकट पैदा करना)‚ ३०४ ए (किसी की असावधानी से किसी की मौत होना)‚ ३०२ (हत्या) और १२० बी (साजिश) के तहत मामला दर्ज कराया था। किसान आशीष के मंत्री पिता की मंत्रिमंड़ल से बर्खास्तगी और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़़ गए थे। इस गिरफ्तारी के बाद अब अजय मिश्र को बर्खास्त किए जाने की मांग पर अड़़ गए हैं। १५ को सरकार का पुतल दहन करेंगे‚ १८ को रेल रोकेंगे और २६ अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत करेंगे। बहरहाल‚ आशीष की गिरफ्तारी से स्पष्ट है कि राज्य में कानून का इकबाल बुलंद है।
भारत-आसियान साझेदारी होगी मजबूत…..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत-आसियान व्यापक साझेदारी को मजबूत करने के लिए 10 सूत्री योजना की घोषणा की...