केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एवं चिराग पासवान पर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को कहा कि लालू प्रसाद के असली उत्तराधिकारी तेजप्रताप यादव हैं। तेजप्रताप में लालू प्रसाद के सभी गुण हैं, लेकिन तेजस्वी यादव अहंकारी हैं। हमारे नेता पशुपति कुमार पारस ने रामविलास पासवान की पुण्यतिथि समारोह में आमंत्रित करने के लिए दर्जन भर फोन किया पर तेजस्वी यादव ने फोन तक रिसीव नहीं किया।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि तेजस्वी को आमंत्रण कार्ड भिजवाया गया पर वो हमारे नेता रामविलास पासवान को श्रद्धांंजलि देने तक नहीं आए। श्रवण ने पत्रकारों से कहा कि चिराग पासवान के ईद-गिर्द रहने वाले सभी लोग मंडल और आरक्षण विरोधी हैं जिनसे चिराग घिरे हुए हैं। उनकी मंशा पार्टी, दल और बंगला को खत्म करने की है। उन्होंने कहा कि राजनीति में चिराग पासवान और तेजस्वी यादव की जोड़ी फ्लाप है।
रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर जुटे थे कई दिग्गज
बता दें कि शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा पार्टी मुख्यालय में पद्मभूषण से सम्मानित रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज शामिल हुए थे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने खुद आगे बढ़कर तमाम अतिथियों की अगवानी की और स्वागत किया था। इस कार्यक्रम से तेजस्वी यादव नदारत थे जबकि तेजप्रताप पहुंचे थे। पटना में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत कई बड़े नेता श्रद्धांजिल आए थे।
दिल्ली में चिराग ने मनाई थी पिता की पुण्यतिथि
शुक्रवार को ही लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान ने दिल्ली में 12 जनपथ स्थित सरकारी आवास पर अपने पिता की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई थी। इसमें रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य सांसद व पार्टी के राज्यों के अध्यक्षों समेत कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था।