मुंबई में क्रूज शिप पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) आर्यन खान समेत बाकी आरोपियों की कस्टडी बढ़ाने की मांग करेगी। बता दें कि आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धारा 27 (किसी भी मादक पदार्थ का सेवन करने के लिए सज़ा), 8सी (मादक पदार्थ का उत्पादन, निर्माण, रखना, बेचना या खरीदना) एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरी ओर एनसीबी मुंबई के निदेशक समीर वानखेड़े ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि इस मामले में कुल 16 गिरफ्तारियां की गई हैं और जांच जारी है। कुछ लिंक हैं (बिटकॉइन से संबंधित), लेकिन उन्हें अभी साझा नहीं किया जा सकता। इससे जांच में बाधा आएगी।
आरोपी अरबाज मर्चेंट के वकील ने मुंबई के एस्प्लेनेड कोर्ट में उसके लिए जमानत याचिका दायर की। जमानत याचिका के साथ वकील ने एक आवेदन भी दायर किया है जिसमें उन्होंने क्रूज जहाज के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की मांग की है, साथ ही लिखा कि क्या एनसीबी ने अरबाज से कुछ बरामद किया है या उस पर यूं ही केस लगाया गया था”
क्रूज पार्टी मामले को लेकर राकांपा नेता नवाब मलिक के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि मलिक पार्टी का नाम लेकर किसी के इशारे पर कहानी बदलने की कोशिश कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘प्राथमिक सवाल यह नहीं है कि वहां कौन था, वे भाजपा से जुड़े थे या नहीं… (महाराष्ट्र मंत्री) नवाब मलिक भाजपा का नाम लेकर किसी के इशारे पर कहानी बदलने की कोशिश कर रहे हैं। सच जल्द ही सामने आ जाएगा।’
नवाब मलिक का आरोप आर्यन खान की गिरफ्तारी फ्राड’ है, बॉलीवुड की छवि खराब करने की कोशिश
NCP के नेशनल स्पोक्सपर्सन और महाराष्ट्र माइनॉरिटीज अफेयर्स मिनिस्टर नवाब मलिक ने जांच एजेंसी के ऑपरेशन को ‘फ्रॉड’ बताया जिसमें बीजेपी के नेता मनीष भानुशाली और ‘प्राइवेट डिटेक्टिव’ किरण पी गोसावी आरोपियों को खींचते हुए नजर आ रहे हैं। इनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन और अरबाज मर्चेंट शामिल हैं। आर्यन खान की गिरफ्तारी फर्जी है। पिछले एक महीने से यह जानकारी क्राइम रिपोर्टर्स के बीच सर्कुलेट की जा रही थी कि अगला टार्गेट शाहरुख खान हैं।’ जहां दाढ़ी में और संदिग्ध मनीष भानुशाली मरून कलर की शर्ट में मर्चेंट को खींचते दिख रहे थे तो वहीं गोसावी सुपरस्टार के बेटे आर्यन को पकड़े नजर आ रहे थे।
एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा कि नारकोटिक्स डीडीजी ने प्रेस नोट में दो लोगों पर लगे राजनीतिक आरोपों पर सफाई दी है। वे लोग एक साथ थे और साक्षी थे।
आगे उन्होंने कहा उनके लिए इस मामले पर अधिक बोलना उचित नहीं होगा। हमारी जांच चल रही है, अधिक बताना उचित नहीं होगा। मैं आरोपी की हिरासत के बारे में कुछ नहीं बता पाऊंगा जिसे अदालत में पेश किया जाएगा। मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार बीती रात बांद्रा इलाके से एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार किया गया। उसके पास से व्यावसायिक मात्रा में मेफेड्रोन (एमडी) बरामद किया गया। इस मामले में ये 18वीं गिरफ्तारी है।