उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कल हुई हिंसक घटना के बाद से सियासत तेज हो गई है। रात में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए निकलीं कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने लखीमपुर जाने का ऐलान किया हुआ है। दरअसल कल उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे से पहले किसानों के प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। किसानों ने इस घटना के लिए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया है जबकि केंद्रीय मंत्री का कहना है कि विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों में मौजूद ‘‘कुछ तत्वों’’ द्वारा भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला गया।
LIVE UPDATES : LAKHIMPUR KHERI
किसानों और प्रशासन के बीच समझौता
लखीमपुर खीरी मामले में किसानों और प्रशासन के बीच समझौता हो गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्रशासन और किसानों ने मिलकर तय किया है कि पीड़ित परिवारों को 45 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा और मामले की जुडिशल इन्क्वारी की जाएगी।
पंजाब में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राघव चड्ढा, कुलतार संधवा और बलजिंदर कौर के साथ आज लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होगा।
सुखबीर बादल बोले- जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए
मैं घटना की कड़ी निंदा करता हूं। जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और जांच शुरू की जानी चाहिए। हम एक प्रतिनिधिमंडल (लखीमपुर खीरी) भेज रहे हैं। हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार किसानों की भावनाओं को नहीं समझ रही है: अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल
भाजपा के मंत्री का बेटा होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही- तेजस्वी
लोग चाहते हैं कि पीड़ितों को न्याय मिले लेकिन भाजपा के मंत्री का बेटा होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से गुंडा राज कायम हो चुका है: लखीमपुर खीरी की घटना पर तेजस्वी यादव, आरजेडी
सत्ता पक्ष के घमंड की बात है कि हम कुछ भी कर लें, कोई पूछने वाला नहीं है। जिस बेरहमी से मंत्री के काफिले की गाड़ी किसानों के ऊपर चढ़ा दी, इससे ज़्यादा शर्मनाक बात क्या हो सकती है। इनकी सोच है कि अगर तुम विरोध करोगे तो हम गाड़ी चढ़ा देंगे: लखीमपुर की घटना पर कपिल सिब्बल, कांग्रेस
भाजपा नेता तरुण चुघ के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन
पंजाब: लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने अमृतसर में भाजपा नेता तरुण चुघ के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
राजमार्ग कुछ प्रतिबंध के साथ चल रहा है। लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है और बाहर के लोगों का प्रवेश निषेध होने के कारण यहां सतर्कता बरती जा रही है: मुरादाबाद में नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा से मुरादाबाद के ज़िलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह
मैं शोक संतप्त किसानों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में अपने भाइयों और बहनों के साथ रहने के लिए लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो रहा हूं। मैंने यूपी सरकार से हेलीकॉप्टर को साइट पर उतारने की अनुमति भी मांगी है: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
AAP सांसद संजय सिंह को हिरासत में लिया गया
लखीमपुर खीरी जाने का प्रयास कर रहे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को यूपी पुलिस द्वारा सीतापुर में रोक लिया गया। यूपी पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लिया गया है।
अखिलेश के बाद हिरासत में लिए गए शिवपाल सिंह यादव
लखनऊ पुलिस ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव को लखीमपुर खीरी जाने से रोका है। लखनऊ पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
भाजपा सरकार का अमानवीय चेहरा पूरी तरह उजागर: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लखीमपुर खीरी घटना और उसके बाद कांग्रेस महासचिव सहित अन्य नेताओं को हिरासत में लिए जाने की भर्त्सना करते हुए सोमवार को कहा कि भाजपा सरकार का अमानवीय चेहरा पूरी तरह सामने आ चुका है। गहलोत ने ट्वीट किया, “कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व अन्य नेताओं को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। वे प्रमुख विपक्षी नेता हैं और लखीमपुर खीरी जिले में कल जो किसान मारे गये उनके परिवारों से मिलने जा रही थीं।”
सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है- सिद्धार्थ नाथ सिंह
सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और मामले की गहराई से जांच हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दोषी को कड़ी सज़ा दी जाएगी। चुनाव नज़दीक है तो विपक्ष लखीमपुर खीरी का राजनीतिक पर्यटन करना चाहता है: लखीमपुर खीरी की घटना पर यूपी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राज्य से किसी को भी लखीमपुर खीरी नहीं जाने देने का अनुरोध किया। लखीमपुर खीरी में कल हिंसा में 8 लोगों की मौत के बाद सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई थी।
हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव
अपने घर के बाहर धरने पर बैठे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए हैं। कार्यकर्ता सड़क से हटने को तैयार नहीं है।
लखीमपुर में जिस प्रकार किसानों को रौंदा गया, ये मानसिकता खतरनाक- भूपेश बघेल
लखीमपुर में जिस प्रकार किसानों को रौंदा गया, ये उनकी मानसिकता है कि वो बता रहे हैं कि हमारा विरोध करोगे तो हम इसी प्रकार से कुचल देंगे। ये मानसिकता पूरे देश के लिए खतरनाक है, इससे पूरा देश आंदोलित हुआ है। प्रियंका गांधी कल रात ही लखीमपुर के लिए निकल गईं और उन्हें सीतापुर में हिरासत में लिया गया। मेरा भी कार्यक्रम बना (वहां जाने का), लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार प्लेन नहीं उतरने दे रही है। धारा 144 तो लखीमपुर में लगी है, लखनऊ में उतरने क्यों नहीं दिया जा रहा? :भूपेश बघेल
‘इतना जुल्म अंग्रेजों ने भी किसानों पर नहीं किया’
इतना जुल्म अंग्रेजों ने भी किसानों पर नहीं किया, बीजेपी की सरकार लोगों की जान ले रही है। गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र इस्तीफा दें- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी की मांग है कि लखीमपुर खीरी में किसानों के नरसंहार के जिम्मेदार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त कर उन्हें और उनके हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजे सरकार। – सपा का ट्वीट
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के घर के बाहर भी पुलिस ने हॉउस अरेस्ट करने की तैयारी कर ली है। यूपी पुलिस की कोशिश किसी भी कीमत पर इन्हें लखीमपुर खीरी जाने से रोकने की है।
राहुल बोले- प्रियंका की हिम्मत से डरी सरकार
‘प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं। न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे।’- राहुल गांधी का ट्वीट
अखिलेश के घर के बाहर रास्ते में खड़ा किया ट्रक
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी नेता सतीश मिश्रा भी लखीमपुर खीरी जाने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें घर में रोक दिया है। लखनऊ में अखिलेश यादव के घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेंडिंग लगा दी है। अखिलेश को रोकने के लिए यूपी पुलिस ने उनके घर के बाहर ट्रक को भी सड़क पर लगा दिया गया है। इस बीच अखिलेश यादव के घर के बाहर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी शुरू हो गया है।
किसानों ने अजय मिश्रा और उनके बेटे ने शिकायत दर्ज करवाई
कल की घटना को लेकर किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा टेनी के खिलाफ तिकुनिया, लखीमपुर खीरी में शिकायत दर्ज कराई है।
किसानों से बातचीत के बाद लखीमपुर खीरी के डीएम का बयान
लखीमपुर खीरी के डीएम अरविंद कुमार चौरसिया ने किसानों से बातचीत के बाद कहा कि किसानों की तरफ से ज्ञापन मिला है जिसमें राज्यमंत्री एके मिश्रा को हटाने के अलावा शिकायत के आधार पर FIR और जांच के साथ पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी व अनुग्रह राशि देने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि हम किसानों की मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और आज बाद में उनसे फिर से बातचीत करेंगे।
बघेल और रंधावा को लखनऊ न आने देने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट को पत्र लिख कहा है कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा को लखनऊ में लैंड न करने देने के लिए कहा है। आपको बता दें कि बघेल और रंधावा ने ऐलान किया है कि वो आज लखीमपुर खीरी जाएंगे, जहां हिंसक घटना में 8 लोगों की मौत हुई है।
मायावती बोलीं- सतीश चंद मिश्र को किया गया नजरबंद
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, “बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री एससी मिश्र को कल देर रात यहाँ लखनऊ में उनके निवास पर नजरबन्द कर दिया गया जो अभी भी जारी ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकाण्ड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके। यह अति-दुःखद व निन्दनीय। यूपी के दुःखद खीरी काण्ड में भाजपा के दो मंत्रियों की संलिप्तता के कारण इस घटना की सही सरकारी जाँच व पीड़ितों के साथ न्याय तथा दोषियों को सख्त सजा संभव नहीं लगती है। इसलिए इस घटना की, जिसमें अब तक 8 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, न्यायिक जाँच जरूरी, बीएसपी की माँग।”
अखिलेश के रोकने के लिए आवास के बाहर पुलिस तैनात
सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित उनके आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है।
किसानों का भेष धरकर आंदोलन करने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे – दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने रविवार को कहा कि किसानों का भेष धरकर आंदोलन करने वाले, विपक्ष से हाथ मिला कर उसकी तरह काम करने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि जो असली किसान है वह देश का नागरिक है और देश हित में, राष्ट्रहित में सीमा से लेकर हर जगह कुर्बानी के लिए तैयार रहता है। लेकिन जो विपक्ष में बैठकर किसान का ठप्पा लगाकर आंदोलन करने पर उतारू है वह कभी कामयाब नहीं होंगे।
BKU आज पूरे देश में करेगी प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने आज देश के हर जिले में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद निषेधाज्ञा लागू
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लखीमपुर खीरी दौरे से पहले हुई हिंसा के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने वहां निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। लखनऊ, पुलिस आयुक्तालय में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) पीयूष मोर्डिया के हस्ताक्षर से रविवार देर रात जारी आदेश में कहा गया , ‘‘आज लखीमपुर खीरी जिले में हुई घटना के मद्देनजर वहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी गई है।’’