आज बुधवार को बिहार पंचायत चुनाव का दूसरा चरण है. इसमें 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान जारी है . चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके इसके लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. आज सुबह से मतदान केंद्रों पर चहल पहल दिखने लगी. सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे . बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के अपडेट्स के लिए बने रहिए यूबी इंडिया के साथ.
- गया जिले के टिकारी व गुरारू प्रखंड में मतदान शुरू हो गया है. गया की छठवां पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विमलेश राय उर्फ दरोगा राय सहित दर्जन भर लोगों के साथ मारपीट. खैरा बूथ संख्या 211 व 212 के समीप घटना. बूथ पर मत डाले जाने के क्रम में हुई घटना. अनुमंडल अस्पताल में इलाज हो रहा है. मुखिया प्रत्याशी सहित उनके कई रिश्तेदार व समर्थक घायल हुए हैं.
- टिकारी प्रखंड में आज मतदान से पूर्व ही वहां पर मुखिया प्रत्यासी और उनके परिवार पर मत देने जाने के दौरान विपक्षियो के द्वारा मार पिट किया गया जिसमे दर्जन भर महिला पुरुष घायल हो गये है . हमारे समवादाता को पीड़ित विमलेश राय ने बताया की खैरा स्थित घर से सुबह परिवार सहित बूथ संख्या 211 पर मतदान करने जाने के दौरान शशिभूषण शर्मा , बच्चुं शर्मा , रौशन शर्मा , नुनु शर्मा , संजीव कुमार , राजीव शर्मा सहित दर्जन भर लोगो ने लाठी , तलवार और आईटी पथरो से हमारे गाडी पर हमला कर दिया . जिसमे हमारे परिवार के दर्जन भर लोग घायल है . जान बचाने के लिए गाडी से निकल कर भागने के दौरान उन लोगो ने मेरी गाडी BR02AY2093 को ले कर भाग गए . फिलहाल सब लोग अस्पताल में है और उनका इलाज चल रहा है .
- भोजपुर के कटरिया पंचायत के छछूडिह गांव में बूथ संख्या -158 के पीठासीन पदाधिकारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बुजुर्ग महिला को मतदान कराने के लिए साथ में वोटिंग रूम पहुंच गए थे। मुजफ्फरपुर के सरैया में मतदान केंद्र पर फायरिंग का मामला सामने आ रहा है। SDPO समेत कई अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
अररिया के भरगामा की 20 पंचायतों के 283 बूथों पर मतदान शुरू। बूथ नंबर 144 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान प्रभावित हो गया है।
नालंदा के प्यारेपुर पंचायत के दुर्गापुर गांव में निवर्तमान दुबरा पुर पंचायत के मुखिया राकेश कुमार के घर में एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जहां खाना बनाकर वोटरों के बीच पर रोशनी की तैयारी चल रही थी। सामान सहित निवर्तमान मुखिया राकेश कुमार को हिरासत में लिया गया है।
भोजपुर के राजकीय मध्य विद्यालय तिलाठ बूथ संख्या 112,114 पर दो मुखिया प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक जमकर हंगामा करने लगे। इस कारण मतदान करीब 35 मिनट तक बाधित रहा। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।
सुपौल के प्रतापगंज में 10 बजे तक 13 फीसद मतदान हो चुका है.
समस्तीपुर जिले के तीन प्रखंड समस्तीपुर, पूसा, ताजपुर में सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत तक मतदान हुआ है.
कटिहार के कुर्सेला में 9 बजे तक आठ, कटिहार में नौ, हसनगंज में 10 और डंडखोरा में 10 फीसद मतदान हुआ है.
बांका प्रखंड में 9 बजे तक 12 फीसद मतदान हुआ है.
हाजीपुर में 9 बजे तक फीसद मतदान हुआ है.
सुपौल के प्रतापगंज प्रखंड की नररी पंचायत गोविंदपुर बूथ संख्या 16 पर डेढ़ घंटे बाद खराब ईवीएम बदली गई, इसके बाद मतदान शुरू हुआ.
आरा की कटरिया पंचायत के छछूडिह गांव में बूथ संख्या-158 के पीठासीन पदाधिकारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बुजुर्ग महिला मतदाता को वोटिंग रूम में बताने के दौरान यह कार्रवाई की गई है.
सहरसा में भी कई केंद्रों पर ईवीएम खराब हुई है. कहरा प्रखंड की मोहनपुर पंचायत अंतगर्त बूथ संख्या 154, 55 पर ईवीएम कुछ समय तक के लिए बाधित रहा.
आरा के पीरो बूथ नंबर 113 पर ईवीएम खराब होने के डेढ़ घंटे बाद भी दूसरी ईवीएम नहीं पहुंचने पर वोट देने पहुंचीं महिलाएं घर लौट रहीं.
सुपौल के प्रतापगंज चुनाव हो रहा है. यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय नररी पंचायत गोविंदपुर बूथ संख्या 16 की सभी ईवीएम खराब, मतदाता परेशान.
आरा के पीरो प्रखंड की तिलाठ पंचायत के मोहन टोला, बूथ संख्या 111 पर ईवीएम खराब. 52 मिनट से वोटिंग बंद है.
पीरो में राजकीय मध्य विद्यालय तिलाठ बूथ संख्या 112,114 पर दो मुखिया प्रत्याशी आपस में भिड़े. हंगामे की वजह से मतदान कराने में देरी हुई. पुलिस के सामने ही हंगामा हुआ है. पीरो प्रखंड की तिलाठ पंचायत में हो रहा है चुनाव.
सुपौल के प्रतापगंज प्रखंड में कुल 129 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुबह सात बजे से यहां भी वोटिंग शुरू हो गई थी.
सीतामढ़ी में चोरौत और नानपुर प्रखंड में चुनाव हो रहा है. दोनों प्रखंडों में बुधवार की सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराई जा रही है. बूथों पर किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों के साथ सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए हैं.
बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड की 15 पंचायतों में मतदान शुरू हो गया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं. सुबह सात बजते ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे.
बांका, पटना के पालीगंज समेत सभी जिलों में मतदान शुरू.
सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक वोट पड़ेंगे. बूथों पर लोग आने शुरू हो रहे हैं.
बांका सदर प्रखंड की 16 पंचायतों के लिए 221 बूथ बनाए गए हैं. 1610 प्रत्याशी मैदान में हैं. बांका सदर प्रखंड में एक लाख 23 हजार 168 मतदाता में से पुरुष मतदाताओं की संख्या 65 हजार 11 और महिला मतदाताओं की संख्या 58 हजार 157 है.
भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड में एक लाख 63 हजार 330 मतदाता बुधवार को पीरो में गांव की सरकार चुनेंगे. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 260 अतिसंवेदनशील और 29 संवेदनशील बूथों को अर्द्धसैनिक बल के जवानों के जिम्मे सौंप दिया गया है.
गया जिले के टिकारी प्रखंड की 22 पंचायतों में 282 और गुरारू प्रखंड की 12 पंचायतों में 176 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दोनों प्रखंडों में मिलाकर 32,96 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, महिलाओं के लिए टिकारी प्रखंड में दो जगहों पर पिंक बूथ बनाए गए हैं.
समस्तीपुर के तीन प्रखंड समस्तीपुर, पूसा और ताजपुर प्रखंड की 39 पंचायत में मतदान हो रहा है. 1,194 पद के लिए 528 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पूसा में 187, ताजपुर में 150 और समस्तीपुर में 191 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. 39 सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही सेक्टर, क्लस्टर, जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड, अनुमंडल, जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे पदाधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
कैमूर के दुर्गावती प्रखंड की 13 पंचायतों में 174 बूथ बनाए गए हैं. सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है. चुनाव में 1,01,933 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिला परिषद सदस्य पद के लिए भाग एक से नौ और भाग दो से कुल 27 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं मुखिया पद के लिए कुल 113 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 127 प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए 91, वार्ड सदस्य पद के लिए 665 और ग्राम कचहरी के लिए 186 प्रत्याशी मैदान में हैं.
दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में चुनाव
जिला प्रखंड
पटना: पालीगंज
बक्सर: राजपुर
रोहतास: रोहतास व नौहट्टा
नालंदा: थरथरी व गिरियक
कैमूर: दुर्गावती
भोजपुर: पीरो
गया: टेकारी व गुरारू
नवादा: कौआकोल
औरंगाबाद: नबीनगर
जहानाबाद: घोसी
अरवल: अरवल
सारण: मांझी
सिवान : सिवान सदर
गोपालगंज: विजयीपुर
वैशाली: हाजीपुर
मुजफ्फरपुर: मड़वन व सरैया
पूर्वी चंपारण: मधुबन, फेनहारा व तेतरिया
पश्चिमी चंपारण: चनपटिया
सीतामढ़ी: चोरौत व नानपुर
दरभंगा: बेनीपुर व अलीनगर
मधुबनी: पंडौल व रहिका
समस्तीपुर: ताजपुर, पूसा व समस्तीपुर
सुपौल: प्रतापगंज
सहरसा: कहरा
मधेपुरा: मधेपुरा
पूर्णिया: बनमनखी
कटिहार: कुरसेला, कटिहार, हसनगंज व डंडखोरा
अररिया: भरगामा
बेगूसराय: भगवानपुर
खगड़िया: जिला प्रा.नि.क्षे. संख्या-17 व 18
मुंगेर: टेटियाबम्बर
जमुई: ई. अलीगंज
भागलपुर: जगदीशपुर
बांका: बांका