प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से अपने सफल दौरे बाद भारत पहुंच चुके हैं। दिल्ली पहुंचने पर एयरपोर्ट के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने समर्थकों को भी निराश नहीं किया। पीएम नरेंद्र मोदी अपने स्वागत के लिए बनाए गए मंच से उतरकर कार्यकर्ताओं के नजदीक पहुंच गए। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और उनके समर्थकों के बीच में महज एक बैरिकेड की दूरी थी। दिल्ली पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का सबसे पहले स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत समारोह के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री की मुलाकात अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ वैश्विक विषयों से लेकर भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर जिस बेबाकी और अंत:करण के साथ हुई वो स्पष्ट बताता है कि दुनिया की नज़रों में मोदी जी के नेतृत्व में भारत बदल चुका है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकासवाद के साथ आतंकवाद, विस्तारवाद और जलवायु परिवर्तन पर बेबाकी से बात की और साथ ही साझा तरीके से विभिन्न वैश्विक समस्याओं का कैसे समाधान किया जा सकता है, उसकी भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “आपने (मोदी) भारत का सम्मान बढ़ाया है।”
तीन दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 76वें सत्र को संबोधित किया और उससे पहले प्रत्यक्ष क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इसके अलावा, मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ ही अपने आस्ट्रेलियाई एवं जापानी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत
राजधानी दिल्ली में उनके हजारों समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल और नगाड़े के साथ जबरदस्त स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर तैयारियां की गई थी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं ने द्विपक्षीय और क्वाड वार्ता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका से आने पर उन्हें बधाई दी।
पीएम मोदी ने जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में भारत माता की जय कहा। साथ ही उन्होंने सभी लोगों का आभार जताया है। नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद मोदी-मोदी के नार भी लगे। सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया।
पीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर तैयारियां भी गई हैं। वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली से सात सांसद, भाजपा शासित तीन नगर निगमों के मेयर, एनडीएमसी के सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहें। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि सभी सांसदों को हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में पहुंचने के लिए कहा गया है जहां एक मंच स्थापित किया गया है।
पीएम मोदी के स्वागत के लिए एक बड़ा मंच किया गया तैयार
गुप्ता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री स्वागत के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया गया है। उनकी सफल यात्रा का स्वागत करने के लिए माला देश के विभिन्न क्षेत्रों के फूलों से विशेष रूप से तैयार की गई है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए विभिन्न राज्यों से करीब 100 ढोल और नगाड़े होंगे। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बाद आज सुबह करीब 10 बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद जताई गई थी।
दुनिया के पटल पर भारत का डंका बजाने के लिए मोदी जी का अभिनंदन- जेपी नड्डा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ”एक ग्लोबल लीडर के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो काम किया है, उसके लिए अपनी ओर से, दुनिया भर में उनके जो प्रशंसक है उनकी ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूं. दिल्ली जनता सुबह से अपने नेता का स्वागत करने आयी है. प्रधानमंत्री दिन रात देश की जनता की सेवा में लगे हैं, वहीं विश्व पलट पर भारत के विचारों को पूरी ताकत के साथ रखते रहे हैं.”
उन्होंने कहा, ”कोरोना संक्रमण के दो साल के बाद उन्हें अमेरिका जाने का मौका मिला. उनकी पांच दिन की यात्रा बहुत छोटी यात्रा थी लेकिन वो पूरी व्यस्तता के साथ उन्होंने वहां के समाज के लोग जो देश और दुनिया की राजनीति में मायने रखते हैं उनके साथ उनकी बातचीत हुई है. पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाने के लिए मैं आप सब की ओर से उनका अभिनंदन और स्वागत करता हूं.”
जेपी नड्डा ने कहा, ”दुनिया की नजरों में मोदी जी के नेतृत्व में भारत बदल चुका है और भारत को बदली निगाहों से देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री जी का अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ आज का संबंध नहीं है, पुरानी दोस्ती है. इसे अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपने वक्तव्य में भी कहा है. दोनों नेताओं के बीच भारत की स्थिति और वैश्किव परिवेश में हुई है, यह भारत की स्थिति के बारे में अलग तस्वीर खींचता है.”
प्रधानमंत्री अपने साथ 157 प्राचीन कलाकृतियां और वस्तुएं लेकर आए
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के सफल दौरे से अपने साथ 157 प्राचीन कलाकृतियां और वस्तुएं लेकर आए हैं. अमेरिका ने इन कलाकृतियों व वस्तुओं को प्रधानमंत्री को भेंट किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि इनमें से अधिकतर कलाकृतियां व वस्तुएं 11वीं से 14वीं शताब्दी के बीच की हैं.
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन कलाकृतियों को लौटाने के लिए अमेरिका का धन्यवाद किया. उसके मुताबिक प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चोरी, अवैध व्यापार और सांस्कृतिक वस्तुओं की तस्करी को रोकने के प्रयासों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.
UNGA में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान और चीन पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया. इस भाषण में पीएम ने चीन और पाकिस्तान को विश्व मंच से जवाब दिया. पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर निशाना साध तो चीन की विस्तारवादी नीतियों पर दुनिया को भी चेताया. प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन में अफगानिस्तान का मुद्दा भी था. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया कि खुद संयुक्त राष्ट्र में सुधार की कितनी जरूरत है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर थे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस सहित आस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री के साथ भी मुलाकात की। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद, कोविड और अफगानिस्तान सहित तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान यूएनजीए में अपने संबोधन में पाकिस्तान का नाम लिए बिना कड़ा जवाब दिया।