पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र को उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बडा तोहफा दिया है। उद्योग मंत्री ने यहां चार औद्योगिक क्लस्टर्स बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने यह ऐलान पटना सिटी के गायघाट में एक होटल में हुए इलाके के उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम में किया। हुसैन ने कहा कि पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में एलईडी बल्ब‚ स्टील फर्नीचर‚ खिलौने और फुटवियर के चार क्लस्टर्स बनाए जाएंगे।
उद्यमियों के साथ इस संवाद कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंद किशोर यादव ने भी शिरकत की थी। मौके पर उद्योग मंत्री ने कहा कि यहां दस दस करोड की लागत से एलईडी बल्ब‚ स्टील फर्नीचर व अन्य सामान के उत्पादन के लिए दो क्लस्टर्स पहले ही स्वीकृत हैं‚ खिलौने और फुटवेयर के क्लस्टर्स भी यहां बनाए जाएंगे।
सैयद शानहवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यहां सडक‚ बिजली‚ स्वास्थ्य‚ कृषि हर क्षेत्र में पिछली एनडीए सरकार में जबरदस्त काम हुआ है। इस वक्त बिहार में उद्योग का माहौल है और हमारी चिंता है कि हर क्षेत्र में उद्योग लगे‚ इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। पटना साहिब के उद्यमियों से संवाद करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री ने एक नया नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि पिछली एनडीए सरकार ने सडक‚ बिजली‚ पानी में राज्य की तस्वीर संवारी है‚ अब उद्योग की बारी है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है‚ उसे पूरा करके ही दम लेंगे। पूरे बिहार में उद्योग कैसे लगे‚ दिन रात इसके लिए काम कर रहे हैं‚ सफलता जरूर मिलेगी। बिहार की मौजूदा एनडीए सरकार में उद्योग और रोजगार की स्थापना होकर रहेगी।
केंद्रीय कपडा सचिव से टेक्सटाइल व लेदर पॉलिसी पर मंत्री ने की चर्चा॥
शुक्रवार को पटना के उद्योग भवन में केंद्रीय कपडा मंत्रालय के सचिव यूपी सिंह और बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के बीच बडी बैठक हुई। देश में कपडा उद्योग को बढावा देने के लिए केंद्र की योजनाओं और बिहार की ड्राफ्ट टेक्सटाइल व लेदर पॉलिसी को लेकर इसमें विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय कपड सचिव के अलावा बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल‚ कपडा मंत्रालय के डेवलपमेंट कमिश्नर (हैंडीक्राफ्ट्स) और बिहार के उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा सहित विभाग के अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में बिहार के उद्योग मंत्री ने बिहार की ड्राफ्ट टेक्सटाइल पॉलिसी की जानकारी प्रस्तुतिकरण के जरिए साझा की। इस अहम बैठक के बाद उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार में कपडा उद्योग की स्थापना के लिए सभी संभावनाओं पर काम हो रहा है। बिहार में टेक्सटाइल उद्योग के लिए केंद्र से क्या मदद मिल सकती है‚ इसे लेकर केंद्रीय कपडा सचिव से विस्तार से बात हुई है। बिहार की नई टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी आते ही यहां नए उद्योगों की स्थापना के लिए निवेश की बहुत बडी संभावनाए पैदा होगी।
बेतिया के विकास के मुद्े पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष के साथ हुई अहम बैठक
शुक्रवार को उद्योग भवन में एक और अहम बैठक हुई। बेतिया संसदीय क्षेत्र में औद्योगिक विकास को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल और उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लंबी बैठक हुई। बिहार बीजेपी अध्यक्ष और बेतिया के सांसद डॉ. संजय जायसवाल अपने संसदीय क्षेत्र में बडा टेक्सटाइल पार्क बनाना चाहते हैं। उद्योग मंत्री से मुलाकात के दौरान इस पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मुलाकात की जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री हुसैन ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष ने बियाडा की जमीन की कीमत की विसंगतियों को दूर करने की मांग की है‚ उस पर गंभीरता से काम हो रहा है। इसके अलावा बेतिया के उद्योगों से संबंधित जो भी समस्याएं हैं‚ उसका भी समाधान होगा। इसके लिए तीन अक्टूबर को उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हम बेतिया जाएंगे और डॉ. संजय जायसवाल की उपस्थिति में सभी समस्याओं का समाधान करेंगे और नए उद्योगों की स्थापना के लिए योजनाओं पर आखिरी मुहर लगेगी।
उद्योग मंत्री ने बीआईए के उद्योग द्वार का उद्घाटन व मेंबर ड़ायरेक्टरी का किया लोकर्पण
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को बीआईए के नवनिर्मित ‘उद्योग द्वार’ का उद्घाटन करने के साथ बीआईए के मेंबर ड़ायरेक्टरी का लोकार्पण किया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री हुसैन ने कहा कि अब बिहार में उद्योग का माहौल बनाने के साथ उद्योग का द्वार भी खुल गया है। अब वह दिन दूर नहीं जब बिहार पुनः उद्योग के मामले में अपनी पहचान कायम करेगा। उन्होंने कहा कि औद्योकिरण के लिए नये उद्योगों को लाना जितना जरूरी है‚ उतना ही आवश्यक है कि बंद उद्योग भी चले। हम उद्योगों के कस्टोडियन के रूप में काम कर रहे हैं। उनके मंत्री पद सम्भालने के बाद राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद द्वारा अब तक ३५ हजार करोड के निवेश प्रस्ताव को स्वीकृति दी जा चुकी है। इस अवसर पर मंत्री ने उद्योग द्वार के वास्तुकार तथा निर्माणकर्ता श्याम प्रसाद तथा मेंबर डायरेक्टरी की रूपरेखा तैयार करने वाले कमलेश गुप्ता को सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता बीआईए के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने की। श्री खेतान ने कहा कि यह राज्य के लिए सुखद बात है कि उद्योग मंत्री का एक ही मिशन है उद्योगों की स्थापना‚ क्योंकि उनका चिन्तन है कि बिहार के विकास का रास्ता उद्योग से ही होकर निकलेगा। इस अवसर पर श्री खेतान ने सरकार की इथेनॉल उत्पादन नीति‚ ऑक्सीजन उत्पादन नीति‚ मोतिपुर में स्थापित हो रहे मेगा फूड पार्क‚ बेगुसराय को इंडस्ट्रीयल हब के रूप में विकसित करने‚ दरभंगा में बंद पडे अशोक पेपर मिल को खुलवाने की पहल की चर्चा की। संचालन मनीष तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव आशीष रोहती ने किया।