प्रदेश जदयू कार्यालय में शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और शिकायतों का त्वरित समाधान किया। ॥ जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अतिपिछडा समाज के लिए जो किया है वह किसी से छिपा नहीं है। मुख्यमंत्री हमेशा जातीय जनगणना की मांग करते रहे हैं। जदयू आज भी जातीय जनगणना के पक्ष में है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बीजेपी सहित बिहार के सभी दलों के लोगों ने जातीय जनगणना के मुद्े को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। हमें आज भी उम्मीद है कि जिस भावना को लेकर सभी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी उस भावना का सम्मान करते हुए केन्द्र सरकार की तरफ से साकारात्मक पहल जरूर होगी। मुख्यमंत्री इस मुद्े को पिछले ३० वर्षों से उठाते रहे हैं। मंत्री ने कहा कि जातीय जनगणना जरूरी है और ये होना चाहिए। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन आर्य चन्द्रवंशी भी उपस्थित थे।
बिहार में अगले 2 दिनों तक कोहरे और ठंड से राहत नहीं, पटना एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग और टेकऑफ में देरी
बिहार में अगले 2 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो...