किसानों के भारत बंद का बिहार महागठबंधन समर्थन करेगी. इस बात की जानकारी तेजस्वी यादव ने दी. उन्होंने कहा कि आने वाले 27 तारीख को किसानों द्वारा भारत बंद का एलान किया गया है. इस बंद का महागठबंधन की सारी पार्टियां समर्थन करेगी. वहीं, इस दौरान उन्होंने जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) को लेकर केंद्र सरकार द्वारा दायर हलफनामे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ” सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने जो हलफनामा दाखिल किया है, वो जातिगत जनगणना के पक्ष में नहीं हैं. यानि केंद्र का अंतिम फैसला है कि वो जातिगत जनगणना के पक्ष में नहीं है.”
सभी के पक्ष में है जातीय जनगणना
उन्होंने कहा, ” जातीय जनगणना सभी के पक्ष में है. 90 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि ये हो. हमने पहले भी प्रस्ताव दिया था कि अगर केंद्र से नहीं होता तो राज्य सरकार अपने खर्चे से जातीय जनगणना कराए. इसलिए अभी इस पर हम कुछ बोलना नहीं चाहते. अभी मुख्यमंत्री को दो से तीन दिन समय दे रहे हैं कि वो इसपर कुछ सोच विचार कर लें क्योंकि हम लोग देखना चाहते हैं कि इस फैसले के बाद उनकी क्या भूमिका रहती है, वो क्या कहते हैं. हमें लगता है कि इसपर जल्द ही मुख्यमंत्री का बयान आना चाहिए. एकबार वे कुछ बोलते हैं, उसके बाद हम लोगों का अपना एक्शन प्लान शुरू होगा.”
दो-तीन दिनों तक करेंगे इंतजार
तेजस्वी ने कहा, ” हमलोग अभी रिमाइंडर भेजने ही वाले थे. उससे पहले ही ये घोषणा पत्र आ गया. अब इसपर मुख्यमंत्री को जवाब देना है. जब केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दे दिया तो यह उनका अंतिम निर्णय ही माना जायेगा. अब कौन सा पॉजिटिव निर्णय आना बांकी है. अभी मुख्यमंत्री बहुत व्यस्त रहते हैं, समीक्षा पर समीक्षा, भिक्षा-भिक्षा करते रहते हैं, तो अभी उन्हें हम तीन दिन का समय देते हैं. उसके बाद हमें क्या करना है, ये बात हम सबके सामने रखेंगे.”
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ” इस मुद्दे को लेकर पीठ पीछे से नहीं बल्कि सामने से लड़ाई लड़ रहे हैं. तो इस इश्यू पर अलग पॉलिटिकल व्यू होने के बाद भी हमने डिमांड किया है, तो दो तीन दिन और देखने में क्या है.”