कड़़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छिटपुट घटनाओं को छोड़़कर पहले चरण का पंचायत चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस चरण में दस जिलों के १२ प्रखंड़ों की १५१ पंचायतों में वोटिंग हुई। पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। ॥ खासकर महिला मतदाताओं में। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर बड़़ी–बड़़ी लाइनें देखी गयीं। ६० फीसद से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्त होते ही १५‚३२८ उम्मदवारों के भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो गये। मतगणना २६–२७ सितम्बर को जिला मुख्यालय में सुबह आठ बजे से होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने चुनाव संमाप्त होने के वाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि इस चरण में दावथ‚ संझौली‚ कुदरा‚ बेलागंज‚ खिजरसराय‚ गोविंदपुर‚ औरंगाबाद‚ काको‚ भोनभद्र बंशी–सूर्यपुर‚ तारापुर‚ सिकंदरा और धुरैया प्रखंड़ शामिल हैं। ग्राम पंचायत मुखिया की १५१‚ ग्राम पंचायत सदस्य की २०५६‚ ग्राम कचहरी पंच की २०५६‚ ग्राम कचहरी सरपंच की १५१‚ पंचायत समिति सदस्य की २०९ और जिला परिषद सदस्य की २४ सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया। पहले चरण में १५‚३२८ प्रत्याशियों ने छह पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।
पंचायत चुनाव में रोहतास के बाद औरंगाबाद में 62%, कैमूर में 60.04%, गया में 60.50%, नवादा में 57.75%, जहानाबाद में 56.69%, अरवल में 59%, बांका में 61%, मुंगेर में 57.50% और जमुई में 61.50% मतदान शाम 5 बजे तक हुआ है।
नक्सल प्रभावित 4 प्रखंडों की 40 पंचायतों में 4 बजे खत्म हुई वोटिंग
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण में 12 प्रखंडों के 151 पंचायतों में से 4 नक्सल प्रभावित प्रखंडों की 40 पंचायतों में शाम 4 बजे तक मतदान खत्म हो गया है। जहानाबाद के काको प्रखंड के 14 पंचायतों, रोहतास के दावथ के 9 पंचायतों, नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के 9 पंचायतों और अरवल के सोनभद्र-वंशी-सूर्यपुर प्रखंड के 8 पंचायतों में मतदान खत्म हो गया है। इन प्रखंडों के नक्सल प्रभावित प्रखंड होने की वजह से यहां 4 बजे तक ही मतदान होना था। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबित जो वोटर, वोटिंग की लाइन में खड़े हैं, उनके वोट डालने तक वोटिंग जारी रहेगी।
पंचायत चुनाव में महिलाएं रही टॉपर
सभी प्रखंडों में महिलाओं का ओवरआल वोटिंग प्रतिशत पुरुषों की तुलना में ज्यादा रहा है। निर्वाचन आयोग ने शाम पांच बजे तक पांच जिलों से मिली जानकारी के अनुसार जो जानकारी दी है, उसके अनुसार –
- कैमूर में 57.66 पुरुषों जबकि 62 . 41 प्रतिशत महिला ने किया वोट
- नवादा में 53.50 पुरुषों जबकि 62 प्रतिशत महिला ने किया वोट
- जहानाबाद में 58.22 पुरुषों जबकि 55.15 प्रतिशत महिला ने किया वोट
- मुंगेर में 49 पुरुषों जबकि 66 प्रतिशत महिला ने किया वोट
- जमुई में 58 पुरुषों जबकि 65 प्रतिशत महिला ने किया वोट
11,48,044 वोटर चुन रहे विभिन्न पदों पर अपने जनप्रतिनिधि
पहले चरण में 15,328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। कुल 4985 विभिन्न पदों के लिए हो रहे मतदान में 858 पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। वहीं 72 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 2233 पदों को लेकर 8611 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। ग्राम कचहरी पंच के 2233 पदों को लेकर 3225 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मुखिया के 151 पद के लिए 1294 ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सरपंच के 151 पदों के विरुद्ध 772 नामांकन किए गए हैं। पंचायत समिति सदस्य के 195 पदों के लिए 1205 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जिला परिषद के 22 पदों के लिए 221 प्रत्याशी हैं। 11,48,044 वोटर इस चरण में वोटिंग करेंगे। कुल 14,000 चुनावकर्मियों को बूथों पर तैनात किया गया है।