लोजपा अतिपिछडों को सत्ता और संपत्ति में भागीदार बनायेगी। इनका मान–सम्मान बढायेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान ने अतिपिछडों को मुख्यधारा से जोडने के लिए कार्य–योजना तैयार की है। ये बातें आज लोजपा मुख्यालय में आहूत अतिपिछडी जाति के विभिन्न जातीय संगठनों के नेताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता ड़ॉ. सत्यानंद शर्मा ने कहीं। लोजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अतिपिछडा समाज की आबादी ३६ फीसद है। इसे जात–पात की घटिया राजनीति ने सत्ता से बाहर और संपत्ति से बेदखल रखा है। हमारी पार्टी लोजपा और हमारे नेता चिराग पासवान ने निश्चय किया है कि इस बडी आवादी को आगे लाकर न सिर्फ सत्ता में भागीदार बनाया जाये बल्कि इसके घर परिवार में सम्पन्नता की लहर दौडाई जाये। बैठक की अध्यक्षता परमानंद शर्मा और संचालन धनजंय ठाकुर ने किया॥। युवा लोजपा के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने कहा कि इसी अतिपिछडी जाति को कालांतर में लालू प्रसाद ने जीन कहा था और इसी वोट–बैंक ने लालू को सत्ता में बैठाये रखा। जब इस समाज की लालू प्रसाद ने हकमारी की तब सत्ता से बाहर कर नीतीश कुमार को सत्ता में बैठाया। युवा लोजपा के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने बताया कि बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि अतिपिछडी जाति की सभी जातियों के प्रतिनिधियों की बैठक सभी जिलों में आयोजित की जाये और जिस वोट–बैंक के बल पर नीतीश कुमार सत्तासीन हैं उसे लोजपा और चिराग पासवान से जोडा जाये। बैठक में लोजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रामप्रवेश यादव‚ स्वर्णकार समाज से अंजू गुप्ता‚ बिन्द समाज से रामटहल चौधरी‚ संदीप मालाकार‚ मनोज चंद्रवंशी‚ कैप्टन सिकंदर शर्मा‚ मो. अफरोज आलम‚ विभीषण शर्मा‚ मो. सलाम‚ रविन्द्र शर्मा‚ बासुदेव महतो‚ कामता प्रसाद चंद्रवंशी‚ उमेश शर्मा‚ नंद किशोर शर्मा‚ रामानंद शर्मा‚पप्पू विश्वकर्मा और योगेन्द्र कुमार ने विचार व्यक्त किये। ॥ पार्टी नेताओं की बैठक को संबोधित करते लोजपा नेता ड़ॉ. सत्यानंद शर्मा।
बिहार के उपभोक्ताओं को लगेगा बिजली का झटका या फिर मिलेगी राहत ?
बिहार के उपभोक्ताओं को फिर बिजली का झटका लगने वाला है, या फिर राहत मिलेगी? ऐसा सवाल सवाल इसलिए पूछा...