पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान थमने का दाम नहीं ले रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात अपना इस्तीफा सौंप दिया है. कैप्टन ने कहा कि सभी मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया है. कैप्टन के खिलाफ 40 विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है. इसके बाद कांग्रेस ने शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. यह मीटिंग शाम 5 बजे होगी. इससे पहले ही कैप्टन ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है. हालांकि, कैप्टन अमरिंदर सिंह पार्टी में बने रहेंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है. वे पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.