बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 71वें जन्मदिन के पर बधाई दी है. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बिहार में मेगा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश भर में 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार बिहार में आज 70 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बिहार सरकार कोरोना पर विजय दिवस के रूप में मना रही है। वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाकर प्रधानमंत्री को बड़ा उपहार देने की तैयारी की गई है। इसके लिए पटना से लेकर प्रदेश के सभी जिलों में रिकॉर्ड बनाने वाले वाले टीकाकरण की तैयारी है।
वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने के साथ जागरूकता को लेकर एक सप्ताह से तैयारी चल रही थी। सरकार के साथ पूरा स्वास्थ्य महकमा इस दिन को खास बनाने में जुटा है। पटना में 2 लाख से अधिक वैक्सीनेशन के टारगेट पर काम किया जा रहा है, जबकि पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का बड़ा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है।
खास दिन के लिए एक सप्ताह से चल रही थी तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए वैक्सीनेशन की विशेष तैयारी एक सप्ताह से चल रही थी। लगातार अधिकारियों की समीक्षा और रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन को लेकर बैठकें चलीं। गांव से लेकर शहर तक में टीकाकरण की विशेष तैयारी है। पटना में 2 लाख का लक्ष्य पूरा करने के लिए 821 सेशन साइट बनाए गए हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 845 ANM, 825 डाटा ऑपरेटर सहित पर्याप्त संख्या मे आशा, आंगनबाड़ी वर्कर, जीविका दीदी, शिक्षक की हुई तैनाती की गई है। पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि 100% वैक्सीनेशन के लिए मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया है।
PM का बर्थ डे खास बनाने के लिए युद्ध स्तर की तैयारी
- प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने तैयार किया है माइक्रो प्लान।
- सेशन साइट का चयन, टीम का गठन, टीम की टैगिंग, मोबिलाइजेशन की व्यवस्था।
- वैक्सीनेशन एवं डाटा एंट्री की फुलप्रूफ व्यवस्था को लेकर विशेष अलर्ट।
- विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीपीएम, जीविका, बी ई ओ को जिम्मेदारी।
- एसडीओ को प्रखंड वार वैक्सीनेशन को लेकर जवाबदेह बनाया गया।
- सेशन साइट पर एएनएम एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की पर्याप्त संख्या में तैनाती।
- सिविल सर्जन और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को विशेष टॉरगेट पूरा करने का सख्त निर्देश।
- आशा, सेविका, जीविका के माध्यम से मोबिलाइजेशन का काम कराने का निर्देश।
- हर सेशन साइट पर 2 शिक्षकों की तैनाती, डेटा कलेक्शन में सहयोग करने का निर्देश।
- वैक्सीनेशन के साथ-साथ डाटा एंट्री की प्रत्येक सेशन साइट पर फुलप्रूफ व्यवस्था।
- पटना में 40 टीका एक्सप्रेस को विशेष अभियान से जोड़ने का निर्देश।
- नुक्कड़ नाटक एवं टीकाकरण टीम युक्त 4 बस को भी स्पेशल ड्राइव में शामिल करने का निर्देश।
- दूसरा डोज के शेष बचे हुए लोगों को विशेष रुप से वैक्सीनेट करने का निर्देश।
- मोबिलाइजेशन से दूसरी डोज वालों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेट करने का निर्देश।
- सेशन साइट पर दूसरा डोज लेने वालों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।