पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई बार–बार मुंह की खाने के बाद भी बाज नहीं आती और हमेशा भारत में गड़़बड़़ी फैलाने की नापाक फिराक में रहती है। भारत की सतर्क सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस हमेशा उसकी चाल को नाकाम कर देती हैं। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एसटीएफ) ने छह आतंकवादियों को पकड़़कर आईएसआई की एक और साजिश को बेनकाब कर दिया है। ये आतंकी आईएसआई के इशारे पर आने वाले त्योहारों से पहले देश को दहलाने की साजिश में जुटे थे। विशेष बात यह है कि पकड़े़ गए आतंकियों में से दो को पाकिस्तान में हथियार चलाने की १५ दिन की ट्रेनिंग दी गई थी। इन्हें ट्रेनिंग देने वालों में पाकिस्तानी सेना के दो जवान भी शामिल थे। कराची के जिस फार्महाऊस में प्रशिक्षण दिया गया वह पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी का बताया जाता है। इन लोगों को दिल्ली‚ यूपी और महाराष्ट्र में धमाके करने के लिए भेजा गया था और उत्तर प्रदेश के विधानसभी चुनाव भी इनके निशाने पर थे‚ इनका कुत्सित इरादा कुछ राजनेताओं की हत्या करने का भी था। इस गिरोह में अंड़रवर्ल्ड़ से जुड़े़ लोग भी शामिल थे। पकड़े़ गए आतंकियों से दो किलो आरड़ीएक्स‚ कुछ ग्रेनेड़‚ दो पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। चिंताजनक बात यह है कि मॉडयुल में शामिल लोगों का मुंबई के अंड़रवर्ल्ड़ सरगना भारत के भगोड़े़ नंबर एक आतंकी दाऊद इब्राहीम के भाई अनीस इब्राहीम से भी संपर्क कराया गया था जिसने इन्हें धमाकों के लिए स्थान चिह्नित करने को कहा था। इनकी शिनाख्त मुबंई के अंड़रवर्ल्ड़ आपरेटिव जान मुहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया‚ जामिया नगर के ओसामा उर्फ समी‚ रायबरेली के मूलचंद उर्फ लाल‚ प्रयागराज के जीशान कमर‚ बहराइच के अबू बकर और लखनऊ के मोहम्मद आमिर जावेद के रूप में हुई है। इस अभियान में उप्र एसटीएफ के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का भरपूर सहयोग किया। अफगानिस्तान पर अपने पिट्ठू तालिबान के काबिज होने के बाद पाक के हौसले बुलंद हैं‚ और इसी से उत्साहित होकर वह भारत को अस्थिर करने की साजिश में जुट गया है। इस मॉडयुल के ध्वस्त होने के बाद भी पाक बाज नहीं आएगा‚ हमारी सुरक्षा एजेंसियों को ही और भी सतर्क रहना होगा।
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या , 2 गिरफ्तार ,फरार तीसरे आरोपी की हुई पहचान
मुंबई में NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन पर...