बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बापू सभागार में आयोजित बिहार ईंट निर्माता संघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास एवं बदलाव में ईंट निर्माताओं की बडी भूमिका है। उन्होंने कहा कि वर्ष २००५ के बाद से लगातार बिहार में विकास के जो कार्य हुए हैं‚ उसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का निर्माण हुआ है। इसमें हमारे ईंट निर्माताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इससे जहां एक ओर ईंट निर्माताओं के व्यवसाय में इजाफा हुआ‚ वहीं दूसरी ओर सरकार को इस मार्फत राजस्व की प्राप्ति हुई। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अन्य उद्योग धंधों एवं व्यवसायियों की तरह ईट निर्माण से जुडे व्यवसायियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडा है। सरकार उनके हितों की रक्षा करेगी। इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा‚ स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडे ने अपने विचार रखे। पर्यावरण संरक्षण एवं वन विभाग के मंत्री नीरज कुमार‚ श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार‚ खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने भी अपने विभागीय नीतियों एवं निर्णयों के विषय में विस्तार से चर्चा की। मौके पर विधायक‚ अधिकारी समेत ईंट निर्माता संघ के मुरारी कुमार मनु‚ संजय कुमार‚ संजीव कुमार‚ सत्यानंद शर्मा सहित विभिन्न जिलों से आए मौजूद थे। सम्मेलन का उद्घाटन करते उप मुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद व अन्य।
बिहार के उपभोक्ताओं को लगेगा बिजली का झटका या फिर मिलेगी राहत ?
बिहार के उपभोक्ताओं को फिर बिजली का झटका लगने वाला है, या फिर राहत मिलेगी? ऐसा सवाल सवाल इसलिए पूछा...