संचार निगम एग्जीक्यूटिव्स एसोसिएशन‚ बिहार टेलीकम सर्किल के तत्वाधान में संचार भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड दूरसंचार विभाग का उपक्रम है। यह राज्य और देश के प्रत्येक क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में सेवाएं दे रहा है‚ परंतु प्रतिस्पर्धा के इस दौर में इसके पदाधिकारियों‚ अभियंताओं और कर्मचारियों को बेहतर परफर्मंस करना होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने बीएसएनएल के पुनरोत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। बीएसएनएल की ओर से ४जी सेवा देने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सडक चौडीकरण‚ नमामि गंगे परियोजना‚ गैस प्राधिकरण के कार्य‚ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट जैसी महत्वाकांक्षीयोजनाओं के क्रियान्वयन में बीएसएनएल के भूमिगत केबल और ट्रांसमिान फाइबर कई बार क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इस कारण संचार सेवाओं में अस्थायी बाधाएं उत्पन्न होतीं हैं। अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ बीएसएनएल की इन कठिनाइयों को हम दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने उम्मीद जतायी कि बीएसएनएल प्रतिस्पर्धा की चुनौती को स्वीकार करते हुए टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ बेहतर काम करेगा तथा देश की नंबर वन संचार सेवाएं देने वाली कंपनी के रूप में प्रतिष्ठित होगा।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा है। बीएसएनएल के पास बेहतर काम करने की क्षमता है। उसे संचार सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रर्दान करने होंगे। सरकार के स्तर पर इस दिशा में वांछित सहयोग के प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिह्न एवं अंग–वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर संचार निगम एग्जीक्यूटिव्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रतीश कुमार‚ बिहार सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक देवेंद्र सिंह‚ महासचिव के सेबास्टीन‚ ऑल इंडिया ग्रैजुएट इंजीनियर्स ऑफिसर्स एसोसिएशन‚ नई दिल्ली के महासचिव वसीम अहमद‚ महासचिव एए खान एवं महासचिव चंदेश्वर सिंह‚ बिहार सर्किल के सचिव अरविंद कुमार सहित एसोसिएशन से जुडे सभी पदाधिकारी‚ अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
HAL को मिला ‘महारत्न’ का दर्जा , भारत की 14वीं कंपनी बनी
भारत सरकार ने PSU कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 'महारत्न' का दर्जा दे दिया है। इसके साथ ही HAL...