अफगानिस्तान में 17 आतंकियों वाली नई केयरटेकर तालिबानी सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर ही चीन ने उसकी मदद के लिए अपना खजाना खोल दिया है. कल चीन ने अफगानिस्तान की नई सरकार के लिए 31 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद का ऐलान किया है. चीन ने दलील दी है कि वहां अराजकता खत्म करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए ये मदद जरूरी है. मदद की पहली खेप में चीन अफगानिस्तान को अनाज, सर्दी का सामान, कोरोना के टीके और जरूरत
यह ऐलान बुधवार को चीन के विदेश मंत्री ने पकिस्तान की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में किया. इस बैठक में चीन, पाकिस्तान के अलावा ईरान, तजाकिस्तान, तुर्केमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने शिरकत की. हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्री की अध्यक्ष में हुई इस बैठक में रूस ने भाग नहीं लिया.
बता दें कि अफगानिस्तान पर कब्जे के करीब तीन सप्ताह के बाद तालिबान ने मंगलवार को अंतरिम सरकार की घोषणा की थी. मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को सरकार का प्रमुख और अब्दुल गनी बरादर को डिप्टी बनाया गया था. वहीं हक्कानी नेटवर्क के नेता सिराजुद्दीन हक्कानी को आंतरिक मामलों का मंत्री नियुक्त किया गया था.
हाल ही में तालिबान ने चीन को अपना सबसे महत्वपूर्ण साझेदार बताया था. साथ ही तालिबान ने कहा था कि वह अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण के लिए बीजिंग की तरफ देख रहा है.
30 लाख टीके पहली खेप में चीन अफगानिस्तान को भेजेगा
चीन ने पड़ोसी देशों की बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता पाकिस्तान ने की. बैठक में ईरान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने शिरकत की. हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की मेजबानी में आयोजित इस बैठक में रूस ने भाग नहीं लिया. बैठक में वांग यी ने कहा कि पहली खेप में चीन अफगानिस्तान को 30 लाख टीके भेजने का फैसला लिया है.
चीन-दक्षिण एशियाई देशों के आपातकालीन आपूर्ति भंडार के तहत अफगानिस्तान को और अधिक महामारी विरोधी और आपातकालीन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए भी चीन तैयार है.
चीन अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करेगा
वांग ने कहा कि चीन अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, समाज का पुनर्निर्माण में मदद करेगा. इसके साथ-साथ आतंकवादी समूहों और अवैध नशीली दवाओं के व्यापार में लड़ने के लिए भी पड़ोसी देशों के साथ मिलकर काम करेगा.
मंगलवार को तालिबान ने मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की घोषणा की. इस सरकार में कई खूंखार आतंकवादी चेहरे शामिल है.
इससे पहले, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘चीन अफगान तालिबान की अंतरिम सरकार के गठन की घोषणा और कुछ महत्वपूर्ण भूमिकाओं को महत्व देता है.’
चीन ने कहा कि तालिबान ने अफगानिस्तान में फैले अराजकता को खत्म कर दिया है
इसने अफगानिस्तान में तीन सप्ताह से अधिक समय तक चली अराजकता को समाप्त कर दिया है और अफगानिस्तान के लिए घरेलू व्यवस्था को बहाल करने और युद्ध के बाद के पुनर्निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए एक आवश्यक कदम है. उन्होंने अंतरिम सरकार के गठन पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा.
इसके साथ ही चीन ने कहा कि तालिबान को एक व्यापक आधार वाली और समावेशी राजनीतिक संरचना स्थापित करनी चाहिए.