राजनीतिक गलियारे में जोरों पर चर्चा है कि राजद सुप्रीमो के बड़े़ बेटे विधायक तेजप्रताप यादव ने छात्रों के एक नये संगठन का ऐलान किया है। हालांकि पार्टी कार्यालय ने इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की है। बताया गया है कि विधायक तेजप्रताप यादव ने अपने नये संगठन का नाम छात्र जनशक्ति परिषद रखा है। यह शिक्षा‚ स्वास्थ्य और बेरोजगारी के मुद्े को लेकर अपना संघर्ष जारी करेगा। छात्र जन शक्ति परिषद राजद का ही अंग होगा। संगठन सूबे के अलावा बाहर के राज्यों में भी सक्रिय रहेगा। बताया गया है कि तेजप्रताप ने कहा है कि राजद को मजबूत बनाना ही छात्र जनशक्ति परिषद का मकसद होगा।
यह पूछे जाने पर कि नए संगठन की बैठक कहां-कहां आयोजित की जाएगी, प्रताप यादव ने दो टूक शब्दों में कहा कि वो पार्टी कार्यालय में भी इस संगठन की बैठक करने से गुरेज नहीं करेंगे. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्हें नए संगठन के लिए पिता लालू यादव का आशीर्वाद है, ऐसे में उन्हें किसी दूसरे नेता के सहयोग और आशीर्वाद की जरूरत नहीं है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह संगठन पंचायत चुनाव में अपनी सशक्त भूमिका अदा करेगी और इसके लिए रणनीति भी तैयार की गई है.
नए संगठन की घोषणा के वक्त तेज प्रताप ने अपने संबोधन में इससे जुड़े लोगों को कहा कि महीने के हर रविवार को संगठन की बैठक बुलाई जाएगी ताकि भावी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सके.