CM नीतीश कुमार उस समय असमंजस में पड़ गए जब सोमवार को जनता दरबार में एक महिला ने उनके ही विधायक पर पति की हत्या का आरोप लगा दिया। CM ने जैसे ही यह मामला सुना तुरंत इसे DGP के पास ट्रांसफर कर दिया। हालांकि, थोड़ी देर के लिए वह चुप भी हो गए।
वाल्मीकि नगर की कुमुद वर्मा ने कहा- ‘JDU के विधायक रिंकू सिंह ने मेरे पति दयानंद वर्मा की हत्या करा दी। इस मामले में अब तक पुलिस रिंकू सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मैं न्याय की आस लिए दर-दर भटक रही हूं। अब आप ही न्याय दिला दीजिए सर। ‘
पश्चिम चंपारण के पूर्व जिला परिषद सदस्य दयानंद वर्मा की हत्या 14 फरवरी 2021 को सिरसिया चौक के पास गोली मारकर की गई थी। इस मामले में उनकी पत्नी कुमुद वर्मा ने रिंकू सिंह और उनके लोगों पर FIR दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है।
DGP को पूरा मामला देखने का दिया निर्देश
JDU विधायक पर लगे आरोप के बाद मुख्यमंत्री ने महिला से बहुत ज्यादा बातें तो नहीं की, लेकिन तुरंत उनको DGP के पास भेजने का आदेश दे दिया। साथ ही यह भी कहा- ‘DGP इस पूरे मामले को खुद से देखेंगे।’
जनता दरबार (Janata Darbar) में सोमवार को पहुंची एक युवती ने ऐसे गंभीर आरोप लगाए कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी थोड़े देर के लिए सन्न रह गए. अपनी शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंची एक युवती ने कहा कि उसने एसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार पर आरोप लगाया था. पांच महीने से वह एफआईआर कराने के लिए आवेदन लेकर घूम रही है. हर जगह आवेदन ले लिया जाता है लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती है. इस दौरान युवती ने डीजीपी (DGP) पर भी आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाने के दौरान युवती ने कहा कि जब कहीं से कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह गुहार लगाने के लिए डीजीपी के पास भी गई. वहां जाने के बाद डीजीपी ने कहा कि लड़कियां पहले अपनी अदा से फंसाती हैं लड़कों को और फिर उसके बाद आरोप लगाती हैं. युवती ने कहा कि जब डीजीपी ऐसा बोल रहे हैं तो आखिर उसकी कौन सुनेगा.
बता दें कि जनता दरबार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री इस माह के पहले सोमवार को पुलिस व जमीन से जुड़े मामलों की शिकायतें सुन रहे हैं. इसके अतिरिक्त कारा, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग तथा सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतें भी सुनी जाएंगी.