बाढ़ से बिहार को हुए नुकसान के आकलन के लिये केंद्रीय टीम सोमवार को बिहार दौरे पर आ रही है. जानकारी के मुताबिक 11 बजे केंद्रीय टीम के पटना पहुंचने की संभावना है. 12 बजे स्टेट गेस्ट हाउस में टीम बिहार के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. इस बैठक में राज्य के कई अधिकारी भी शिरकत करेंगें. बैठक के बाद बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम निकलेगी. बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए यह टीम केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में आ रही है. इससे पहले बिहार सरकार ने अपने स्तर से बिहार को बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करवाया है . कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक आंकलन में लगभग चार हजार करोड़ का नुकसान बिहार को बाढ़ से हुआ है जिसकी रिपोर्ट बिहार केंद्र को भेजेगी.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का केंद्रीय टीम करेगी दौरा
आज छह सदस्यों की केंद्रीय टीम पटना पहुंचकर मुख्य सचिवालय में बैठक करेगी. पथ निर्माण, पशु मत्स्य, स्वास्थ्य, पीएचईडी, जल संसाधन जैसे तमाम विभाग के अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे. इसका मुख्य उद्देश्य है बिहार में बाढ़ से हुई क्षति हुई का आकलन करना है. बैठक के बाद केंद्रीय टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने भी निकलेगी.
केंद्र और राज्य सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
दरअसल, बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से टीम भेजकर बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कराने की मांग की थी. इसके बाद केंद्रीय टीम आज पटना आ रही है. बैठक आज सुबह 11:30 बजे शुरू होगी. बाढ़ प्रभावित इलाकों का जब केंद्रीय टीम दौरा कर आकलन कर लेगी तो उसकी रिपोर्ट राज्य और केंद्र सरकार को सौंपेगी.
लगातार विपक्ष भी सरकार पर उठा रहा था सवाल
बता दें कि बिहार में बाढ़ की वजह से कई जिले प्रभावित हुए हैं. लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सर्वेक्षण कर रहे थे. कई जगहों पर लोगों ने तो रोते हुए मुख्यमंत्री को अपनी समस्या सुनाई थी. लगातार विपक्ष भी सरकार पर सवाल खड़े कर रहा था. अब केंद्रीय टीम के दौरे और रिपोर्ट के बाद यह साफ होगा कि आखिर बिहार में बाढ़ की तबाही से कितने का नुकसान हुआ है.