स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में ६ सितम्बर से २५ सितम्बर तक मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित किया जायेगा। इसके तहत ६ सितंबर से १२ सितंबर तक दंपत्ति संपर्क सप्ताह तथा १३ सितंबर से २५ सितम्बर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाडा आयोजित किया जायेगा। सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर महिला बंध्याकरण के लिए एक एपैनेल्ड सर्जन तथा पुरुष नसबंदी सेवा सुनिचित करने के लिए एनएसवी सर्जन अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार बंध्याकरण तथा नसबंदी के गुणवत्तापूर्ण सेवा के तहत प्री अपरेटिव तथा पोस्ट अपरेटिव केयर के लिए मेडिकल टीम गठित कर निःशुल्क सेवा सुनिचित की जायेगी। अभियान के दौरान परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी पर जोर दिया जाएगा। श्री पांडेय ने कहा कि मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन सभी मेडिकल कलेज एवं अस्पताल एवं स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित किया जायेगा। अभियान विभिन्न चरणों में संपादित होगा। इससे पूर्व एक सितंबर से चार सितंबर तक अभियान के संचालन के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जायेगी। इसके बाद दंपति संपर्क सप्ताह‚ परिवार नियोजन सेवा पखवाडा‚ परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया जायेगा। अभियान को सफल बनाने के उद्ेय से जिलाधिकारी अपनी अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित विभाग के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में यह बैठक की जायेगी। प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ उन्मुखीकरण कार्यााला का आयोजन कर मिशन परिवार विकास अभियान के दौरान इच्छुक तथा योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण के अस्थाई एवं स्थाई उपाय अपनाने के लिए उत्प्रेरित किया जायेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी एएनएम तथा आाा को पखवाडा संबंधित जानकारी दी जायेगी। श्री पांडेय ने कहा कि गर्भनिरोधक सूई अंतरा सेवा की उपलब्धता अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर सहित स्वास्थ्य उपकेंद्र तक के सभी स्वास्थ्य ईकाइयों पर होगा। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी दंपत्ति संपर्क पखवाडा का आयोजन करेंगे और आमजन में जागरूकता लाने के लिए प्रचार प्रसार के अंतर्गत सही उम्र में अबादी‚ अबादी के कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा‚ दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतर‚ प्रसव के पचात‚ गर्भपात पचात परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी उपाय‚ परिवार कल्याण अपरेशन में पुरुषों की भागीदारी पर जोर देंगे। साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत उपलब्ध अस्थायी एवं स्थायी उपायों के बारे में भी आमजन को जागरूक किया जाएगा।
जूनियर डॉक्टरों के आमरण अनशन का नौवां दिन
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना को लेकर जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन रविवार को नौवें दिन भी जारी...