बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना के मसले पर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख कर उनसे मिलने का समय मांगा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकाता का समय दे दिया है. पीएम मोदी से नीतीश कुमार की मुलाकात 23 अगस्त को होगी. सीएम नीतीश ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. सीएम नीतीश ने 4 अगस्त को पत्र लिखा था. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मुख्यमंत्री को पत्र मिलने की जानकारी दी गई थी. इसके बाद सीएम नीतीश ने कहा था कि PM कार्यालय से पत्र मिलने की जानकारी दी गई है. अब वे इंतजार करेंगे कि कब बुलावा आता है. इसके बाद अब उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पीएम से मिलने का समय मिल गया है. उनके साथ बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी होंगे.
जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया। @narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 19, 2021
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार और पूर्णिया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर एवं बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की सीएम नीतीश से जब पूछा गया कि केंद्र की तरफ से लेटर का कोई जवाब आया है. क्या इस पर मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि इस पर बहुत जल्द खबर मिलेगी. इसके कुछ देर बाद सीएम नीतीश ने ट्वीट कर जानकारी साझा की. सीएम ने लिखा कि जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था. प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया.
I had sought an appointment with the PM to meet him along with a delegation from Bihar to conduct the caste-based census. We have been given time on August 23: Bihar CM Nitish Kumar
(File photo) pic.twitter.com/udEYstQBzW
— ANI (@ANI) August 19, 2021
जातिगत जनगणना के पक्ष में सीएम
सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से चर्चा में कहा था हमलोग तो चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो जाए, लेकिन करना है तो केंद्र सरकार को है. एक बार अगर जनगणना हो जाती है तो बहुत अच्छा रहेगा. जहां तक राज्य सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने की बात है तो पहले केंद्र सरकार से बात हो जाए उसके बाद ही कोई निर्णय होगा. इस संबंध में पहले कैसे कोई बातचीत होगी सीएम नीतीश ने कहा कि वैसे सब लोगों के मन में ये बात है.