मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भागलपुर‚ नवगछिया‚ बेगूसराय और खगडि़या के बाढग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और वहां चल रहे राहत शिविरों का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बाढ राहत शिविर का पूरा प्रबंधन ठीक रखने तथा जरूरत के अनुसार राहत शिविरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीडितों का है। राज्य सरकार की तरफ से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने नवगछिया प्रखंड स्थित रामधारी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय‚ पकरा एवं गोपालपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय‚ मकनपुर में बाढ राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अधिकारियों से बाढ राहत चिकित्सा शिविर‚ समुदायिक रसोई केंद्र और आंगनबाडी केंद्रों द्वारा बाढ प्रभावित परिवारों के बच्चों को पढाने की सुविधा आदि के संबंध में पूरी जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में सीएम ने शिविर में रह रहे लोगों से बातचीत की और वे उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इसके बाद जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ राहत शिविर का पूरा प्रबंधन ठीक रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बाढ प्रभावित इलाकों की समीक्षा कर सभी लोगों को राहत पहुंचायी जाय। राहत एवं बचाव कार्य में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई सर्वेक्षण के क्रम में हमने देखा है कि भागलपुर जिले में काफी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं‚ इसलिए जरूरत के मुताबिक राहत शिविरों की संख्या बढायें‚ ताकि प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। बाढ राहत शिविरों में लोगों की संख्या भी सीमित रखें‚ ताकि लोगों को रहने में कोई असुविधा न हो। राहत शिविरों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ प्रभावित इलाकों का हम लगातार दौरा कर रहे हैं। इसके साथ ही स्थल निरीक्षण कर बाढ राहत शिविरों की स्थिति की भी जानकारी ले रहे हैं। हम प्रतिदिन बाढ प्रभावित इलाकों की स्थिति की जानकारी लेते रहते हैं और आवश्यक गाइडलाइंस भी जारी की जाती हैं। वहीं‚ मुख्यमंत्री ने खगडिया जिले के परबत्ता प्रखंड के भरतखंड उच्च विद्यालय में बनाये गये बाढ राहत शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिविर में लोगों से भोजन की गुणवत्ता एवं वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। वहां बनाये गये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां रह रहे सभी लोगों की कोरोना जांच अवश्य करायें।
नीतीश-BJP सरकार में पलायन के आंकड़े भयावह
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार से हर साल पांच करोड़ लोग कामकाज के सिलसिले में...