75वें स्वतंत्रता दिवस पर बिहार देशभक्ति के रंग में डूब गया है. पूरे देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस मौके पर बिहार के सियासी गलियारों में भी राष्ट्रीय पर्व मनाया गया. तमाम राजनीतिक दलों के दफ्तरों में भी झंडोत्तोलन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके पहले उन्होंने एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया. इसी तरह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 10 सर्कुलर रोड अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया. बीजेपी कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और तिरंगा फहराया.
देखें तस्वीरों में
राजभवन में राज्यपाल ने फहराया तिरंगा
गांधी मैदान में सीएम ने किया झंडोत्तोलन
तेजस्वी यादव ने सरकारी आवास पर फहराया तिरंगा
संजय जायसवाल ने बीजेपी कार्यालय में मनाया पर्व
जदयू कार्यालय में भी मनाया गया झंडोत्तोलन
कांग्रेस कार्यालय में मदन मोहन झा ने फहराया तिरंगा