ख़ुशी के मौके पर भी ये रोना–धोना‚ यह विपक्ष की अच्छी बात नहीं है। क्या हुआ संसद‚दो दिन जल्दी बंद हो गई। पहले ही कौन सी सरपट दौड़ रही थी। उल्टे सरकार साहब और अपोजीशन के झगड़े में संसद बेचारी अनारकली बनी हुई थी। वैसे सरकार साहब ने तो उसे पहले ही चेता दिया था–अनारकली‚ अपोजीशन पेगासस वगैरह को दबने नहीं देगा और हम ऐसा कोई मुद्दा उठने नहीं देंगे। शुक्र है कि फिर भी सरकार साहब ने संसद अनिचितकाल के स्थगित ही कराई है। अनारकली की तरह उसे दीवार में चिनवा नहीं दिया। वैसे पुरानी संसद पर ताला तो अब पड़ना ही है। सरकार साहब नई संसद जो बनवा रहे हैं॥। प्लीज अब बाल की खाल मत निकालने लगिएगा कि मोदी जी सिर्फ महल से अटैच्ड नया संसद भवन बनवा रहे हैं‚ नई संसद नहीं! पता है। संसद और भवन‚ एक ही नहीं होते। पर ये सब किताबी बातें हैं। वर्ना क्या यह मुमकिन है कि मोदी जी संसद भवन तो नया बनवा लें और संसद पुरानी ही रहने दें। साहब ऐसा अधूरा काम हर्गिज नहीं करेंगे। बल्कि हम तो कहेंगे कि नया संसद भवन तो अभी बनना ही शुरू हुआ है‚ नई संसद तो पहले ही बन भी चुकी है। बन ही नहीं चुकी है‚ चल भी पड़ी है। नई संसद ही तो है जो चले तो या रुके तो या रुक–रुक कर चले तो‚ अब है। संसद नई है‚ तभी संसद के बाहर हर रोज किसानों की संसद चली‚ पर संसद में किसानों पर कोई चर्चा नहीं चली। ॥ संसद नई है‚ तभी तो सरकार ने कह दिया कि ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई‚ फिर भी संसद चली। संसद नई है तभी तो पहले रफाल‚ फिर कोरोना‚ अब पेगासस पर दुनिया भर में चर्चा चली‚ पर संसद में कोई चर्चा नहीं चली। संसद नई है‚ तभी तो महीने भर में चली कम‚ रुकी ज्यादा और चर्चा जीरो‚ पर कानून धड़ाधड़ बनाए॥। संसद नई है। संसद से सरकार की आजादी नई है। ये नये भारत की नयी आजादी है। कब तक अंगरेजों वाली पुरानी आजादी का फटा ढोल बजाते रहते। थैंक यू मोदी जी‚ नये भारत की नयी आजादी के लिए!
तमिलनाडु में बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 12 डिब्बे उतरे, 19 यात्री घायल
तमिलनाडु में चेन्नई के पास मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई। 11 अक्टूबर रात 8:30 बजे हुए हादसे...