लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार ने 15 वर्षों में न सिर्फ बिहार की साख गिराई है, बल्कि विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा दिया है। चिराग रविवार को लोजपा (सेक्युलर) के लोजपा में विलय के अवसर पर आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चारों तरफ भ्रष्टाचार, कुव्यवस्था और बेरोजगारी का आलम है। लेकिन नीतीश को इसकी कोई चिंता नहीं। पूरा सूबा डूबा है और वे केवल हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। हमें मौका दीजिए बिहार को नंबर वन प्रदेश बनाएंगे। अब जाति-धर्म छोड़कर बिहार के लिए संघर्ष करने का समय है।
इसके पहले लोजपा-सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सत्यानंद शर्मा ने अपनी पार्टी का लोजपा में विधिवत विलय की घोषणा की। युवा लोजपा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान औपचारिक विलय का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रो. रामप्रवेश यादव, कैप्टन सिकन्दर शर्मा, नंदकिशोर यादव, अंजू देवी मौजूद थे।