प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की एक बैठक के खिताब करेंगे. इस मीटिंग में समुद्री सुरक्षा पर एक खुली परिचर्चा वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएगी, इसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अगस्त माह के लिए अपने हाथों में ली है.
भारत UNSC की अध्यक्षता पहली बार करने जा रहा है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी भारत के इकलौते प्रधानमंत्री बन जाएंगे जो UNSC की एक खुली परिचर्चा की अध्यक्षता करेंगे. UNSC की इस मीटिंग में समुद्री अपराधों और असुरक्षा के खतरों के खिलाफ एकजुट होकर प्रभावी तरीके से निपटने के उपायों पर चर्चा होगी.
बता दें कि भारत ने एक अगस्त का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता संभाली. इससे पहले यह जिम्मेदारी फ्रांस के पास थी. UNSC में मौजूद भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति (TS Trimurti) ने ट्वीट बताया था कि जुलाई महीने के लिए UNSC का संचालन करने के लिए फ्रांस के पीआर राजदूत निकोलस डी रिवेरे का शुक्रिया. इस बीच, फ्रांस ने कहा कि वह भारत के साथ समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद विरोधी रणनीतिक मुद्दों पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.