एक बार तो आईए बिहार में ये कहकर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने हैदराबाद में उद्योग जगत के लोगों के साथ हुई बैठक में बिहार आने और बिहार में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रण दिया। गुरुवार को हैदराबाद में फेडरेशन ऑफ तेलंगाना चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज से जुड़े उद्योगपतियों के साथ ‘बिहार में उद्योग और निवेश के अवसर’ विषय पर एक परिचर्चा और बैठक रखी गयी थी, जिसमें बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार कई तरह के उद्योगों के लिए अत्यंत उपयुक्त डेस्टिनेशन है और यहां हम निवेश प्रस्तावों को 7 दिनों के अंदर स्वीकृति दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार ने तेजी से औद्योगिककरण की ओर बढ़ रहे राज्य के रूप में अपनी पहचान बनायी है। बिहार में उद्योग लगाने के बहुत से फायदे हैं, खासकर टेक्सटाइल उद्योगों के लिए क्योंकि यहां टेक्सटाइल सेक्टर के स्किल्प वर्कफोर्स की मौजूदगी अपार है। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अगर उन्हें ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सुविधा मिलेगी, तो न सिर्फ वो पूरी मोटिवेशन से काम करेंगे बल्कि हर औद्योगिक इकाइयों की सफलता अपनी मेहनत, लगन से सुनिश्चित करेंगे।
फेडरेशन ऑफ तेलंगाना चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ रखे गए बातचीत कार्यक्रम में फेडरेशन के प्रेसिडेंट के भास्कर रेड्डी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनिल अग्रवाल, सीईओ ख्याति नर्वाने से जुड़े टेक्सटाइल्स, फूड प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिक्लस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लेदर और गारमेंट्स, लेदर और गारमेंट्स सेक्टर से जुड़े बहुत से उद्यमियों ने हिस्सा लिया।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के बड़े हिस्से तक पहुंच देने वाला राज्य बिहार घरेलू और निर्यात बाजारों के लिहाज से बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि बिहार का हर जिला अब हवाई-सडक़ और रेलमार्ग से बहुत अच्छे से कनेक्टेड है। उद्योगों की सफलता के लिए जो भी आधारभूत संरचना की जरूरत है, उसे भी बिहार ने अच्छी तरह विकसित कर लिया है। बड़े उद्योगों या छोटे उद्योग हर तरह के उद्योगों के लिए बिहार आज की तारीख में सफलता की गारंटी है।
बैठक के आखिर में परिचर्चा में भाग ले रहे उद्योग जगत के लोगों के साथ सवाल जवाब का भी दौर हुआ। उद्योग जगत के लोगों ने पूछा है कि बिहार में उद्योगों के लिए माहौल कैसा है? इसके जवाब में बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योगों के लिए माहौल बहुत अच्छा है।
सरकार से लेकर पूरा तंत्र उद्योगों के स्वागत के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के उद्योग जगत के लोगों से अपील है कि बिहार को लेकर पूर्व में बनी छवि पर न जाएं। आज का बिहार, पूरी तरह बदला हुआ है और इसे देखना है तो एक बार बिहार आना होगा।
बैठक में फेडरेशन के प्रेसिडेंट के भास्कर रेड्डी ने कहा कि बिहार और तलंगाना में उद्योगों को लेकर काफी समानता है। दोनों ही राज्यों में फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल्स, फार्मा, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे उद्योगों के लिए संसाधन और उपयुक्तता है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और बिहार बहुत से इंडस्ट्रियल प्रैक्टिस एक दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं और देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में मदद कर सकते हैं।