रेसलर रवि कुमार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. रवि ने इसी के साथ सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. रवि कुमार शुरुआती मुकाबले में पिछड़ गए थे. वह 5-9 से पीछे चल रहे थे. हालांकि रवि के पास वापसी का मौका था, क्योंकि रेसलिंग में ये लीड बहुत ज्यादा नहीं होती है. यहां हर सेकंड में हालात बदलते हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 हार गई. टीम ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी. इस ओलंपिक में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुकाबले के बाद ट्वीट कर टीम के संघर्ष की सराहना की. उन्होंने ट्वीट किया, “एक चीज जिसे हम टोक्यो ओलंपिक में याद रखेंगे, वह है हमारी हॉकी टीमों का शानदार प्रदर्शन. आज हमारी महिला हॉकी टीम ने धैर्य के साथ खेला और शानदार कौशल दिखाया. टीम पर गर्व है. आगे के खेल और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.”
टोक्यो ओलंपिक का 11वां दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा। पुरुष हॉकी टीम को बेल्जियम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। आज महिला हॉकी टीम के पास इतिहास रचने का मौका होगा। एथलेटिक्स में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन में पहला स्थान हासिल करते हुए फाइनल में जगह बना ली है जबकि नीरज के साथी एथलीट शिवपाल सिंह फाइनल में नहीं बना सके। वहीं, महिला बॉक्सर लवलीना का फाइनल में पहुंचने का सपना हार के साथ टूट गया और उन्हें ब्रांज मेडल से संतोष करना पड़ा।
Well fought @LovlinaBorgohai! Her success in the boxing ring inspires several Indians. Her tenacity and determination are admirable. Congratulations to her on winning the Bronze. Best wishes for her future endeavours. #Tokyo2020
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2021
टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए बेहद अहम है. आज भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगी. बॉक्सिंग में भारत के लिए पहले ही मेडल पक्का कर चुकी लवलीना को आज अपना सेमीफाइनल मैच हार कर कांस्य से संतोष करना पडा हैं इसके अलावा एथलीट में भारत के लिए नीरज चोपड़ा सबसे बड़ी उम्मीद हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार वापसी की है. शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन जैसी मजबूत टीम को हराकर सेमीफाइनल का सफर तय किया है. पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है.
अर्जेंटीना को हराकर हॉकी टीम के पास इतिहास रचने का मौका है. इसके साथ ही भारतीय मेंस हॉकी के सेमीफाइनल में हारने से फैंस को मिले दर्द को भी आज की जीत से बड़ी राहत मिल सकती है.
आज खेलों की शुरुआत के साथ ही भारत के लिए बेहद अच्छी खबर आई है. भारत के लिए स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो के फाइनल में जगह बना ली है. नीरज चोपड़ा के सामने फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफाइंग राउंड में 83.5 मीटर का टारगेट था. लेकिन नीरज चोपड़ा ने 86.65 का थ्रो करके फाइनल में धमाकेदार एंट्री पाई है. नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाइंग राउंड में ही साफ कर दिया है कि उनकी नज़रें गोल्ड पर हैं. क्वालिफाइंग राउंड के ग्रुप ए में नीरज चोपड़ा टॉप पर रहे हैं.
कुश्ती: रवि दहिया ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है. रवि दहिया ने एकतरफा जीत हासिल की है. रवि दहिया अपना पहला मुकाबला कोलंबिया के रेसलर के खिलाफ खेल रहे थे और 13-2 से जीत हासिल करने में कामयाब रहे. रवि दहिया ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
कुश्ती के 86 किलोग्राम इवेंट में भारत के दीपक पूनिया ने जीत के साथ आगाज किया है. दीपक पूनिया ने नाइजरिया के पहलवान को प्री-क्वार्टर फाइनल में 13-1 से हराया. दीपक पूनिया क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं. दीपक पूनिया आज क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले भारत के दूसरे पहलवान हैं.
भारत के रवि दहिया ने 57 किलोग्राम के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. रवि दहिया ने बलगेरिया के पहलवान को कोई मौका नहीं दिया. रवि ने क्वार्टर फाइनल मैच को 14-4 से जीत हासिल की. रवि दहिया को आज ही सेमीफाइनल मैच खेलना होगा.
कुश्ती के 86 किलोग्राम इवेंट में दीपक पूनिया ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दीपक पूनिया ने बेहद शानदार जीत हासिल की है. चीन के पहलवान को कांटे की टक्कर में 6-3 से मात देकर दीपक पूनिया सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुके हैं. दीपक पूनिया का सेमीफाइनल आज ही खेला जाएगा.
कुश्ती में भारत ने शानदार आगाज किया है. रवि दहिया और दीपक पूनिया अलग-अलग कैटेगरी के सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों के पास फाइनल में पहुंचने का अच्छा मौका है. भारत के लिए कुश्ती में अब तक सिर्फ सुशील कुमार ने ही सिल्वर मेडल हासिल किया है.
लवलीना बोरगेहना के हिस्से सेमीफाइनल मुकाबले में हार आई है. लवलीना ने तीनों राउंड गंवाए. लवलीना को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा. लवलीना ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली तीसरी मुक्केबाज बन गई हैं. वर्ल्ड नंबर वन बॉक्सर के आगे लवलीना ने हालांकि अच्छी फाइट दिखाई. लवलीना के ब्रॉन्ज के साथ ही भारत के टोक्यो ओलंपिक में तीन मेडल हो गए हैं. लवलीना ने सेमीफाइनल में हार के बावजूद इतिहास रचा है. 69 किलोग्राम कैटेगरी में लवलीना मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बॉक्सर हैं. इसके अलावा ओलंपिक खेलों के इतिहास में भी लवलीना के अलावा भारत के दो ही खिलाड़ी मेडल जीत पाए हैं. लवलीना से पहले विजेंद्र सिंह और एमसी मैरीकॉम ने ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.
लवलीना को मिली हार के बाद अब सारे देश की उम्मीदें भारतीय महिला हॉकी टीम से हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम दोपहर 3.30 बजे अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी. इससे पहले कभी भी भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक का सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेला है. मेडल पक्का करने के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम को अभी कम से कम एक मैच और जीतना होगा.