बिहार के समग्र सामाजिक आर्थिक विकास हेतु सभी हितधारकों के साथ बिहार फाउंडेशन ने अपने स्थापना काल से ही लगातार एक मजबूत कडी का काम किया है। कोरोना संक्रमण की वैश्विक चुनौती के दौरान बिहार के लोगों के कल्याण की दिशा में बिहार फाउंडेशन ने बडी भूमिका का निर्वहन किया है। यह बातें उप मुख्यमंत्री–सह–अध्यक्ष‚ बिहार फाउंडेशन ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार फाउंडेशन के देश तथा विदेशों में स्थित चैप्टरों के साथ आयोजित बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के मार्गदर्शन में बिहार फाउंडेशन ने कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। बिहार फाउंडेशन के विभिन्न चैप्टर के अध्यक्ष एवं सचिव ने समर्पण एवं सहयोग के साथ अप्रवासी बिहारियों को उनकी जन्मस्थली के साथ जुडाव बना कर रखा है। बिहार एवं बिहारियों के प्रति बिहार फाउंडेशन के प्रतिनिधियों का जज्बा काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम की दिशा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में आम जनमानस के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार फाउंडेशन का मजबूत हाथ और मजबूत साथ बिहार को मिला है। कोरोना की चुनौती से जूझते हुए अब हमें अपनी अर्थव्यवस्था को भी गति देने का प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य और अप्रवासी बिहारियों के साथ निरंतर संचार एवं संवाद की प्रक्रिया कायम रहनी चाहिए। बिहार फाउंडेशन के साथ होने वाली अगली बैठक में एक बडे व्यापक स्वरूप में हम पुन। संवाद करेंगे। बैठक अप्रवासी बिहारियों की सुविधा के लिए सऊदी अरब हेतु अंतर्राष्ट्रीय कार्गो फ्लाइट एवं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की सुविधा‚ किसी भी संवाद के संप्रेषण में समुचित सुविधा के लिए बिहार सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन को पुनः चालू करने‚ हैदराबाद में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार के वांछित सुविधाओं का लाभ दिलाने इत्यादि अन्य सुझाव प्राप्त हुए। उपमुख्यमंत्री ने प्राप्त सुझावों पर विचारोपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद थे।