बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी की दूसरी डोज ली. पटना के कंकड़बाग स्थित जयप्रभा मेदांता में उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज ली. वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज वैक्सीन की दूसरी डोज लेने की तारीख थी. ऐसे में हमने दूसरी डोज ले ली.
वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का उपाय
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ” हम देश और बिहार के सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि अगर कोरोना को मात देना है, तो उसका एकमात्र उपाय है कि आप वैक्सीन जरूर लगवाएं. इसके अलावा और कोई उपाय नहीं है. कोई भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए. लालू यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप और मैंने खुद सेकेंड डोज लगवा ली है. ”
तेजस्वी यादव ने कहा, ” गांव घर में इसे लेकर दुष्प्रचार चल रहा है, भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि वैक्सीन लेने से कुछ हो जाएगा. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ये आपके बचाव के लिए है, इसलिए सभी लोगों से अनुरोध है कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं. आरजेडी के नेता कार्यकर्ता से भी अपील है कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करवा कर उन्हें वैक्सीन लगवाने का काम करें.”
सरकार को देना पड़ेगा जवाब
सीएजी की रिपोर्ट के संबंध में उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आई है. उसके एनालिसिस के लिए हमने पार्टी के लोगों की कमेटी बनाई है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार के रिपोर्ट में बड़ा घोटाला और बड़ी-बड़ी अनियमितता देखने को मिल रही हैं, जो सरकार ने की है. उसको देखते हुए कमेटी अपना रिपोर्ट बनाएगी और बिंदुवार उसका अध्ययन करेगी क्योंकि इसमें बड़ी-बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही है. ऐसे में अलग से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखकर हम इन सारी चीजों को उजागर करेंगे और सरकार से सवाल भी करेंगे, जिसका जवाब उन्हें देना पड़ेगा.
जनता को जेडीयू पर विश्वास नहीं
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी-जल्दी अध्यक्ष नहीं बदले जाते हैं. लेकिन ये उनकी पार्टी है और सुनने में आया कि उपेंद्र कुशवाहा को पार्लियामेंट्री बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया. लेकिन उनकी जो नियमावली है, उसमें ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं है. जो राष्ट्रीय अध्यक्ष होता है, वही पार्लियामेंट्री बोर्ड का चेयरमैन होता है. ये किस प्रकार से पार्टी चल रही है, सभी जानते हैं.
तेजस्वी ने कहा, ” कोई भी निर्णय हो, कोई भी फेरबदल हो, ये उनका अपना पर्सनल मैटर है. लेकिन बिहार की जनता का भरोसा अब जेडीयू और नीतीश कुमार से उठ चुका है. ये कुछ भी कर लें, कुछ नहीं होने वाला है.”