बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। मंगलवार को कार्य बहिष्कार के फैसले के बाद बुधवार को विपक्ष ने इसी शर्त पर कार्यवाही में हिस्सा लिया था कि विधायकों से मारपीट के मसले पर बहस हो। इसके बाद बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही थी। आज भी सदन में हंगामा होने के पूरे आसार हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके विधायक भाई तेज प्रताप यादव सदन में पहुंच चुके हैं।
आज विधायकों के चेहरे से मास्क-हेलमेट गायब
सदन में पहुंचे विधायकों के चेहरे पर आज न तो मास्क दिख रहा है, न ही सर पर हेलमेट। 23 मार्च को हुई मारपीट की घटना के विरोधस्वरूप विपक्ष के विधायक इस सत्र में बुधवार तक हेलमेट लगाकर विधानसभा आ रहे थे। सदन के गेट पर ही आज विपक्ष के विधायकों ने फिर से अलग-अलग मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया है। राजद विधायक मुकेश रौशन ने बालू के अवैध खनन का मुद्दा उठाया है, वहीं माले के विधायकों ने कोरोना प्रबंधन में लापरवाही की वजह से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग की है।
बुधवार को हंगामेदार रहा था सदन का कामकाज
बुधवार को बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का तीसरा दिन हंगामेदार रहा। विधानसभा में पहले तीन विधेयकों पर चर्चा हुई और उन्हें पास कराया गया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मांग को मानते हुए 23 मार्च को विधायकों के साथ हुई मारपीट मामले में बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष समेत सभी दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखी। इस दौरान भी सदन में हंगामा होता रहा। इसके बाद शाम 5:15 बजे विधानसभा को अगले दिन 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसी तरह विधान परिषद में भी तीनों विधेयकों को पास कराने के बाद सदन स्थगित कर दिया गया।
सरकार ने कराए थे 3 विधेयक, विपक्ष का संशोधन प्रस्ताव गिरा
विधानमंडल के मानसून सत्र के तीसरे दिन तीन विधेयक पारित हुए। ये हैं – बिहार माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2021, बिहार राजकोषीय उत्तरदायित्व एंव बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2021 और बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय विधेयक 2021। बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय विधेयक 2021 पर विपक्ष की ओर से लाए गए प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। जिसमें विपक्ष को 89 और सत्ता पक्ष को 110 वोट मिले। विपक्ष की हार हो गई। AIMIM के विधायकों ने ऐन वक्त पर तेजस्वी का साथ नहीं दिया। घंटी बजते ही वे बाहर निकल गए। वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।