अश्लील फिल्में (Adult Movies Case) बनाने और कुछ ऐप के जरिए प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पुलिस रिमांड आज (मंगलवार को) रही थी, लिहाजा पुलिस ने उन्हें किला कोर्ट में पेश किया. पेशी के दौरान पुलिस ने एक बार फिर से राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी बढ़ाने की मांग की. लेकिन कोर्ट ने इसे स्वीकार नहीं किया और राज कुंद्रा को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें राज कुंद्रा को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (कॉमन इंटेंशन), 292 और 293 (अश्लीलता और अभद्रता ) के अलावा इनफॉर्मेशन एक्ट की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. अदालत ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मतलब साफ है कि राज कुंद्रा को फिलहाल जेल में ही रहना होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के दौरान पुलिस के हाथ राज कुंद्रा के खिलाफ कई सबूत लगे हैं. लेकिन उनके साथ काम करने वालों को सामने बैठाकर पूछताछ करना बाकी है. यही नहीं इलेक्ट्रॉनिक एविडेन्स को लेकर भी कुंद्रा से पूछताछ होनी है. पुलिस ने आज अदालत में कुंद्रा के बैंक खातों की जानकारी भी दी है. सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि कुंद्रा को लेकर 8 दिन से पूछताछ हो रही है. उनसे बहुत पूछताछ हो चुकी है. कोर्ट ने रिमांड बढ़ाने के लिए मुंबई पुलिस से और सबूत लेकर आने को कहा.
कुंद्रा के साथ उनकी कंपनी के आईटी प्रमुख रयान थोर्प को भी 14 दिनों के लिए जेल में भेज दिया गया है. मुंबई पुलिस की मानें तो कुंद्रा के बयान और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. पिछली सुनवाई में पुलिस ने अदालत से कहा था कि जांच में राज कुंद्रा की ओर से सहयोग नहीं किया जा रहा है. इससे पहले अदालत ने उनकी पुलिस कस्टडी को 27 जुलाई तक बढ़ा दिया था. वहीं अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में याचिका दायर की थी. जिसपर भी आज सुनवाई होनी है.
मॉडल पूनम पांडेय (Poonam Pandey) और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस को आदेश दिए है कि इन दोनों के खिलाफ 20 सिंतबर तक कोई भी ठोस कारवाई ना की जाए. बता दें कि गिरफ्तारी के डर से दोनो अभिनेत्रियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस मामले में अब अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को समन जारी किया गया था. शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को ये समन मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने जारी किया था और कहा है कि वो आज सुबह 11 बजे हाजिर हों और अपना बयान दर्ज कराएं. शर्लिन चोपड़ा को डर था कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.