बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. पहले दिन कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के बाद मौन रखा गया और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी थी. मंगलवार को अभी दूसरे दिन सदन की कार्यवाही चालू है. विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है.
उस दिन हालात कुछ ऐसे हुए कि ये कदम उठाना पड़ा था- विस अध्यक्ष
विधायकों की पिटाई का मामला सदन में गरमाया हुआ है. तेजस्वी यादव ने बजट सत्र में विधायकों की पिटाई का मामला उठाया. सदन में हंगामा खड़ा हो गया. विस अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सबों को शांत कराते हुए कहा कि उस दिन हालात कुछ ऐसे हुए कि ये कदम उठाना पड़ा था.
तेजस्वी यादव ने उठाया विधायकों के पिटाई का मामला, हंगामा
विधानसभा में तेजस्वी यादव बोल रहे हैं. उन्होंने पिछले बजट सत्र में विधानसभा के अंदर विधायकों से पिटाई का मुद्दा उठाया. जिसके बाद सत्ता पक्ष के तरफ से आवाज उठना शुरू हो गया. सदन में दोनो पक्ष आमने-सामने हो गये. सदन में हंगामा मचा. विस अध्यक्ष ने सबको बैठने और शांत रहने की सलाह दी और चुप कराया.
मदरसों के अंदर भी प्रबंध समिति का गठन
मदरसों के अंदर भी प्रबंध समिति का गठन एक महीने के अंदर किया जायेगा. विस अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में ये बात कही.
विपक्ष ने शिक्षा विभाग के कई मुद्दों पर शिक्षा मंत्री को घेरा
विपक्ष ने शिक्षा विभाग के कई मुद्दों पर शिक्षा मंत्री को घेरा. जिसके बाद शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपना जवाब पेश किया. इस दौरान विपक्ष लगातार रोक-टोक करते रहे. शिक्षा मंत्री उन्हें समझाते रहे. विपक्षी नेताओं ने स्कूलों में प्रबंध समिति का मुद्दा सामने रखा. शिक्षा मंत्री ने शिकायतों को सुनकर यह आश्वासन दिया कि इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
मुख्यमंत्री का निर्देेश
कल सोमवार को विधानसभा लाइब्रेरी में एनडीए विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से कहा कि वे विधायकों की समस्याओं पर गंभीरता से काम करें. मुख्यमंत्री ने एनडीए विधायकों से माॅनसून सत्र के दौरान सदन में उपस्थित रहने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया जायेगा.